
Kangana Ranaut wishes PM Modi on his birthday
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 17 सितंबर 1950 को पीएम मोदी का जन्म हुआ था। आज वह 70 साल के हो चुके हैं। जन्मदिन के मौके पर देशभर के नेता उन्हें शुभकामाएं दे रहे हैं। साथ ही इस मौके पर उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मना रही है। वहीं, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि जितना सम्मान आपको मिलता है उतना शायद ही पहले किसी प्रधानमंत्री को मिला होगा।
कंगना ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है। वीडियो में कंगना कहती हैं, 'माननीय प्रधानमंत्री जी, आपको जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई। मुझे आपसे बात करने का कभी मौका नहीं मिला। मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ये देश आपको बहुत सराहता है। मुझे पता है कि ऐसी बहुत सारी आवाजें हैं, बहुत सारा शोर हैं, जहां पर आपके लिए ऐसा बोला जाता है, शायद की किसी के लिए ऐसी गंदी बातें की जाती हैं, अपमान किया जाता है। प्रधानमंत्री को तो कोई शायद ही ऐसी अभद्र भाषा और गलत बातें बोलता होगा। मगर आप जानते हैं कि वो बहुत कम लोग हैं। वो सिर्फ एक प्रोपेगेंडा है।'
कंगना आगे कहती हैं, 'जो एक साधारण भारतीय आपके लिए महसूस करता है। वो जब मैं देखती हूं तो मुझे नहीं लगता कि इतना सम्मान, भक्ति या इतना प्रेम शायद ही पहले किसी प्रधानमंत्री को मिला है। बस मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि वो करोड़ों भारतीय जो सोशल मीडिया पर नहीं है, जिनकी आवाजें शायद आप तक नहीं पहुंच पाती हैं, वो सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि आपके जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं। जय हिदं। कंगना रनौत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि इन दिनों कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने ट्वीट से तहलका मचाती रहती हैं। हाल ही में बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर छिड़े विवाद में फिल्म इंडस्ट्री दो गुटों में बंट चुकी है। सोमवार को एक्ट्रेस और सासंद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा था कि कुछ लोगों के कारण पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करना गलत हैं। उन्होंने कंगना रनौत और रवि किशन का नाम लिए बिना कहा कि जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। जिसके बाद कंगना ने एक के बाद एक ट्वीट कर पलटवार किया।
Published on:
17 Sept 2020 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
