Kareena Kapoor Khan Troll For Her Throwback Video
नई दिल्ली। स्टार किड् सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) ने बॉलीवुड में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) संग फिल्म 'केदारनाथ' ( Kedarnath ) से डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस ( Box Office ) पर ज्यादा अच्छी नहीं चली लेकिन इस फिल्म में सारा की एक्टिंग ( Audience Like Sara Acting ) को काफी पसंद किया गया। सिनेमाघरों में सारा और सुशांत की केमेस्ट्री भी लोगों को खूब अच्छी लगी। वहीं रियल लाइफ ( Real Life ) में भी दोनों के लिंकअप ( Sushant Sara Link up ) की खबरें भी सामने आने लगी थीं। इस बीच करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल ( Throwback Video ) हो रहा है। जिसमें वह डेटिंग एडवाइज ( Dating Advise ) देती हुई नज़र आ रही हैं।
एक्ट्रेस करीना कपूर इस वीडियो में 'स्टैरी नाइट 2' ( Starry Nights 2) शो में अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा ( Amrita Arora ) संग दिखाई दे रही हैं। जिसमें अमृता करीना से पूछती हैं कि वह सारा को डेट करने के लिए क्या एडवाइज देना चाहेंगी। जिसमें करीना छुटते ही कहती हैं कि कभी भी अपने पहली फिल्म के हीरो को डेट ना करें। जिसके बाद अमृता और करीना ( Amrita Kareena ) जोरों से हंसने लगती हैं।
सोशल मीडिया वायरल ( Kareena Viral Video ) हो रही इस वीडियो की वजह से करीना कपूर काफी ट्रोल ( Kareena Troll ) होने लगी है। लोगों का कहना है कि सारा ( Sara Debut Film ) ने अपनी पहली फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के साथ बनाई थी। करीना ने बातों ही बातों में सुशांत की तरफ इशारा किया था कि सारा कभी उन्हें डेट ना करें। बता दें सुशांत के सुसाइड ( Sushant Suicide ) के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर आवाज़ उठने लगी है।
Published on:
19 Jun 2020 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
