
Nora and karishma
सोशल मिडिया पर आजकल कार से उतरकर नाचने का गजब का ट्रेंड वायरल हो रहा है। हाल ही में टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा का डांस का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह ट्रेफिक जाम में फसी होती है और पहले तो वह कार में ही जूमती दिखती है। इसके बाद वह बीच सड़क पर कार से उतरकर डांस स्टेप करने लगती हैं। इसके बाद कुछ डांस के वीडियो विदेशों में भी वायरल हो रहे थे। इसमें सभी लड़कियां चलती कार से उतरकर #kikichallenge पर डांस के स्टेप करने लगती हैं। लेकिन इन दिनों बॉलीवुड स्टार नोरा फतेही और करिश्मा शर्मा #kikichallenge पर कार और ऑटो से उतरकर डांस करने लगती हैं। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर हैसटेग किकि चैलेंज के साथ शेयर किया जा रहा है।
A post shared by nora fatehi (@norafatehi) on
करिश्मा और नोरा का लाखों लोगो ने देखा वीडियो
एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा अपने कार से उतरकर Drake के ‘In My Feelings’ गाने पर झूमती हुई नजर आईं। उनके इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि यह चैलेंज अब दुनियाभर में वायरल हो गया है और हर कोई इसको करता हुआ दिख रहा है। ऐसे में नोरा ने भी इस गाने पर ऑटो से उतरकर डांस किया। बता दें कि उन्होंने डांस करते समय साड़ी पहनी हुई है। डांस करने से पहले नोरा मस्ती भरे डायलॉग बोलती हैं। फिर डांस शुरु करती हैं। नोरा के इस वीडियो को सात लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
'दिलबर दिलबर...' भी हो रहा वायरल
#kikichallenge से पहले नोरा का आइटम सॉन्ग 'दिलबर दिलबर...' हुआ है। इनके इस डैंस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। बता दें कि स्टारर संजय कपूर की फिल्म सिर्फ का 'दिलबर दिलबर...' सुषमिता सेन पर फिल्माया गाया था। नोरा ने इस गाने पर अपने बेली डांस का जलवा बिखेरा है। नोरा एक बेली डांसर हैं। गौरतलब है कि #kikichallenge के डांस पर दुबई पुलिस ने हाल ही में वार्निंग भी दी थी साथ ही यह माना जा रहा था कि चलती कार से डांस करना खतरे से खाली नहीं हैं।
Published on:
29 Jul 2018 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
