26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पति ने कर दी थी सुहागरात नीलाम, दोस्तों के साथ सोने के लिए लगाई थी ‘बोली’

Karisma Kapoor ex-husband forced her to sleep with a friend on honeymoon: करिश्मा का दावा था कि संजय ने हनीमून पर अपने दोस्त के साथ सोने के लिए मजबूर किया था और उनकी सबके सामने बोली लगाकर उनका अपमान भी किया था।

3 min read
Google source verification
karishma_kapoor_cover_image.jpg

Karisma Kapoor Personal Life: करिश्मा कपूर ने संजय कपूर के साथ बेहद दर्दनाक शादीशुदा जिंदगी गुजारी है। उन्होंने तलाक के बाद खुद इस बात का खुलासा किया था।

karishma kapoor cover page

इस शादी से दोनों के एक बेटी और एक बेटा है।

karishma_kapoor_10.jpg

करिश्मा कपूर ने तलाक के बाद अपनी शादी से जुड़े कई ऐसे खुलासे किए जो बेहद चौंकाने वाले थे।  

karishma_kapoor_9.jpg

करिश्मा के पति संजय कपूर एक बड़े बिजनेसमैन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा ने बताया था कि शादी के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी।

karishma_kapoor_8.jpg

पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब करिश्मा हनीमून पर गई थीं, तो उनके पति ने दोस्तों के साथ करिश्मा कपूर की बोली तक लगा दी थी।

karishma_kapoor_7.jpg

उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े करिश्मा ने ऐसे खुलासे किए थे, जिन्हें सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। करिश्मा ने बताया कि जब उन्होंने पति का कहना नहीं माना तो, संजय ने उन्हें बुरी तरह से पीटा था।  

karishma_kapoor_6.jpg

करिश्मा का यह भी आरोप था कि उनसे शादी के बाद भी संजय के अपनी पहली पत्नी से शारीरिक संबंध थे।

karishma_kapoor_5.jpg

इतना ही नहीं, जब करिश्मा ने इसे लेकर संजय से सवाल-जवाब किए तो उन्होंने अपनी गलती नहीं मानी और करिश्मा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।    

karishma_kapoor_4.jpg

संजय से पहले करिश्मा कपूर की सगाई अभिषेक बच्चन से हुई थी, लेकिन शादी से पहले ही ये सगाई टूट गई थी। इसके बाद उन्होंने संजय कपूर से शादी कर ली थी।

karishma_kapoor_3.jpg

करिश्मा से शादी करने से पहले संजय कपूर ने नंदिता महतानी से शादी की थी। अब करिश्मा से तलाक के बाद उन्होंने प्रिया सचदेव के साथ तीसरी शादी की है।