28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सूर्यवंशी’ के सेट पर गेम खेलती नज़र आई कैटरीना कैफ़, हार होने पर अक्षय कुमार पर बरसाया गुस्सा, देखें वीडियो

सूर्यवंशी ( Sooryavanshi ) के सेट पर गेम खेलती नज़र आई कैटरीना कैफ हारने पर अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) पर भड़की 24 मार्च को फिल्म होगी रिलीज़

2 min read
Google source verification
katrina kaif

katrina kaif

नई दिल्ली। बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty ) की फिल्म 'सूर्यवंशी' ( Sooryavanshi ) का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म में इस बार अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) संग कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) दिखाई देंगी। साथ ही रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) और अजय देवगन ( Ajay Devgan ) भी इस फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म 'सूर्यवंशी' के सेट से आए दिन कोई ना कोई तस्वीर और वीडियोज सोशल मीडिया पर आती ही रहती है। इसी बीच शूटिंग सेट से कैटरीना कैफ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कैटरीना गेम खेलती नज़र आ रही है। इस वीडियो को कैट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) खेल को लेकर कितनी उत्साहित हैं। इस खेल के नियमों के अनुसार जो शख्स पहले वॉकी टॉकी को उठाएगा। वही विजेता होगा। गेम के शुरू होते ही कैटरीना फुर्ती से जाती हैं और झट से रखे हुए वॉकी टॉकी को उठाकर भागने लगती है। इस वीडियो को अभी तक साढ़े 15 लाख बार देखा जा चुका है। कैटरीना कैफ ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- "आज के दिन का खेल खत्म." कैटरीना कैफ के इस वीडियो पर फैन्स कमेंट के जरिए अपना रिएक्शन भी दे रहे है कैटरीना कैफ का नया अंदाज इससे पहले फैन्स को देखने को नहीं मिला था।

कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी पहले भी बड़े पर्दे दिखाई दे चुकी है। इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। नमस्ते लंदन ( Namaste London ) और 'वेलकम' ( Welcome ) दोनों ही फिल्में सुपरहिट थी। अब 'सूर्यवंशी' को लेकर भी फैंस को उम्मीद है कि ये जोड़ी धमाल मचाएगी। ये फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज़ होगी।