30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरूख खान की मां किशोरी बलाल का हुआ देहांत, फिल्म ‘स्वदेश’ में निभाया था कावेरी अम्मा का किरदार

दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल ( Kishori Ballal ) का हुआ निधन स्वदेश ( Swades ) फिल्म में निभाया था शाहरूख खान ( shahrukh khan ) की मां का रोल

less than 1 minute read
Google source verification
दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल का हुआ निधन

दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल का हुआ निधन

नई दिल्ली। साउथ फिल्म और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल ( Kishori Ballal ) का देहांत हो गया। स्वदेश ( Swades ) फिल्म में शाहरूख खान ( shahrukh khan ) की मां कावेरी अम्मा के रूप में दिखाई दी थी। उनके देहांत की जानकारी बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ( Ashutosh Gowariker ) ने दी है। खबरों के मुताबिक़ किशोरी काफ़ी समय से बीमार चल रही थी। उन्होंने बेंगलरू के अस्पताल में अंतिम सांस ली।

आशुतोष गोवारिकर ने किशोरी बलाल की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'किशोरी बलाल जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं। किशोरी जी, आप अपने दयालु, गर्मजोशी और प्रेम से लबरेज़ व्यक्तित्व के लिए याद की जाएंगी। स्वदेस में आपकी कावेरी अम्मी वाली परफॉर्मेंस याद रहेगी। आप बहुत याद आएंगी।' बता दें कि किशोरी बलाल ने साउथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी उन्होंने बहुत नाम कमाया है। साल 1960 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कई रीजनल फिल्मों में काम किया है।

किशोरी बलाल ने अय्या और लफंगे परिंदे ( lafangey parindey ) में भी काम किया था। उन्हें एक दिग्गज कलाकार के रूप देखा जाता है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबके दिलों में जगह बनाई है।