27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह फिल्म करने के बाद एक्ट्रेस Konkona Sensharma नहीं रोक पा रही थी अपने आंसू, रिलीज ना होने की मांग रहीं थी दुआ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने अपनी फिल्म को लेकर हैरान करने वाला किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि वह कभी नहीं चाहती थी की वो फिल्म रिलीज हो। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ऐसा क्यों चाहती थी?

less than 1 minute read
Google source verification
Actress Konkona Sensharma was praying for this film not to be released

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने अपनी एक फिल्म को लेकर चौकाने वाली बात कही है। एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग सीरीज ‘किलर सूप’ के को- एक्टर मनोज वाजपेयी के साथ एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए उस फिल्म का जिक्र किया जिसके रिलीज ना होने की वो दुआ मांग रही थी।

इस डायरेक्टर ने दिया था फिल्म का ऑफर
कोंकणा आगे कहती हैं ''मुझे एक बहुत प्यारे इंसान सुब्रत सेन ने इस फिल्म का ऑफर दिया और उस फिल्म ने बहुत अच्छा प्रदर्शन भी किया। वह फिल्म एक बंगाली थ्रिलर थी। फिल्म एक ऐसी किशोरी के बारे में थी जो एक बड़े आदमी से प्यार करती थी और वह मूवी थोड़ी सनसनीखेज किस्म की थी।

आखिर अपने आंसू क्यों रोक रही थी कोंकणा?
फिल्म को लेकर कोंकणा ने कहा कि वह नहीं चाहती थी की फिल्म रिलीज हो। उसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि यह फिल्म एक किशोरी के ऊपर आधारित थी जो अपने से काफी बड़े उम्र के व्यक्ति से प्रेम करती है। उसका पीछा करती है। यह एक नकारात्मक किरदार की तरह था। एक्ट्रेस कहती हैं कि मुझे आज भी याद है मैं कलकत्ता (कोलकाता) में स्टूडियो के बाहर खड़ी होकर अपने आंसू रोकने का प्रयास कर रही थी और चाह रही थी कि फिल्म रिलीज ही ना हो।