
नई दिल्ली: सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट के तलाक हो जाने के बाद से आए दिन पुलकित का नाम किसी ना किसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ता ही रहता है। कुछ वक्त से ऐसी खबरें आ रही है कि पुलकित एक्ट्रेस कृति खरबंदा को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है। लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की।
कहा जाता है कि कृति की बातों से अक्सर ही यह बात सामने आती है कि वह पुलकित को पसंद करती हैं। अभी हाल ही में कृति ने ऐसी ही एक और बात कह डाली। जिसे सुनकर आपको भी लगेगा कि दोनों के बीच कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने कहा कि वह और पुलकित एक साथ काफी अच्छे लगते हैं। अगले सवाल पर कि क्या वह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? कृति ने कहा कि यह पता करना तो लोगों का काम है। उन्होंने आगे कहा कि वह न ही 'हां' कह रही हैं और न ही 'न।' इसके बाद वह हंसने लगीं। खैर सच्चाई जो भी हो लेकिन दोनों के रिलेशन की खबरें खूूब उड़ रही हैं।
बता दें कि पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने सबसे पहले फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में साथ काम किया था। इसके बाद अब वह अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती में साथ नजर आएंगे। इसमें उनके अलावा अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, इलियाना, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला भी शामिल हैं। फिल्म 22 नवंबर 2019 को रिलीज होगी।
Published on:
17 Oct 2019 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
