
kriti sanon
नई दिल्ली। भयानक बीमारी कोरोना वायरस ( Coronavirus ) तेजी से फैलता जा रहा है। बीमारी का कोई इलाज ना होने से अधिकतर लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस का असर हर जगह दिखाई दे रहा है। वहीं मनोरंजन जगत पर भी इसका भारी असर देखने को मिल रहा है। बात करें अगर हॉलीवुड और बॉलीवुड की तो कई स्टार्स ने अपने इवेंट्स को रद्द कर दिया। फिल्मों की रिलीज़ डेट बदली जा रही है। वहीं इस महामारी का खौफ हर किसी को है। इसी दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कोरोना वायरस का असर साफ देखने को मिल रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Voompla (@voompla) on
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कृति सेनन ( kriti sanon ) प्लेन की पहली सीट पर बैठी है। उन्होंने मास्क पहना हुआ है। इस वीडियो में वो कहती हैं कि देखो मेरा प्राइवेट जेट..और उसके बाद वो हंसने लगती है। पूरे ही प्लेन में कृति अकेली ही नज़र आ रही है। इस वीडियो में कोरोना वायरस का साफ असर देखने को मिल रहा है। वायरस के चलते लोगों ने यात्रा करना बंद दिया है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर वोमपाला ने पोस्ट किया है। इस वीडियो को अभी तक कई लाख लोग देख चुके हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन की इस साल यानी कि 2020 में दो बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। एक है मिमी। बता दें कि मिमी एक मराठी फिल्म है। जिसे मराठी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार भी मिला है ये फिल्म 'सेरोगेसी' जैसे विषय पर आधारित है। वहीं दूसरी फिल्म है 'लुक्का चुप्पी 2' ( Luka Chuppi )। कृति की ये फिल्म इसी साल 2020 में रिलीज़ होगीं। इस फिल्म में वो कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) संग नज़र आएंगी।
Published on:
06 Mar 2020 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
