
Lisa Rey Celebrate Her 48th Bithday
नई दिल्ली। दिग्गज गज़ल गायक ‘नुसरत फतेह अली खान’ ( Nusrat Fateh Ali Khan ) के म्यूजिक वीडियो आफरीन ( afreen ) से मशहूर होने वाली लीजा रे ( Lisa Rey ) का आज 48वां जन्मदिन है। महज 16 साल की उम्र में ही लीजा ने अपने करियर की शुरूआत कर ली थी। उनकी खूबसूरती और अभिनय के कई दीवाने है। उनकी जिंदगी की कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। जहां कई सारे उतार-चढ़ाव का सामना कर मुकाम हासिल होता है।
लीजा रे ने पहली फिल्म कसूर थी जो 2001 में आई थी। इससे पहले वो साउथ की तमिल फिल्म में काम किया करती थी। फिल्म 'वॉटर' ( Water ) में भी उन्हें देखा गया। उनका सफर बॉलीवुड और टॉलीवुड तक ही नही था बल्कि हॉलीवुड की कई फिल्मों में भी लीजा दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड तस्वीरों ने सबका ध्यान उनकी खूबसूरती की ओर खींचा। उनकी जिंदगी में सब कुछ बेहद ही अच्छा चल रहा था। लेकिन 2009 में लीजा रे मल्टीपल मायलोमा नाम के ब्लड कैंसर से ग्रस्त हो गई। इस खबर से वो अंदर से पूरी तरह से टूट चुकी थीं। लेकिन उन्होंने इस लाइलाज बीमारी को मात दी और ठीक होकर फिर खड़ी हुई। ठीक होने के बाद लीजा को एक बड़े चैनल में होस्ट करने का मौका मिला।
View this post on InstagramA post shared by lisaraniray (@lisaraniray) on
फूड शो में भी लीजा को देखा गया। ऐसे ही उन्होंने कई शोज किए और साथ कुछ समय पहले आई एक वेब सीरीज़ के बाद से लीजा और फेमस हो गई। जिंदगी में फिर से नई सुबह होने के बाद लीजा को 2012 में जैसन डेहनी का साथ मिला। कई साल दोनों ने एक-दूसरें को डेट किया और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए। आज लीजा पूरी तरह से स्वस्थ हैं और सेरोगेसी के माध्यम से दो जुड़वा बच्चों की मां भी बन चुकी हैं। लीजा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती ही रहती हैं।
Published on:
04 Apr 2020 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
