30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूजीलैंड की पीएम तक पहुंचा ऐक्ट्रेस मधुबाला के घर का झगड़ा, भतीजी ने चिट्ठी लिखकर बताई भाभी की करतूत

एक्ट्रेस मधुबाला की बड़ी बहन का कनीज बनसारा को कुछ दिन पहले उनकी बहू ने घर से निकाल दिया था और उनके पैसे गहने तक रख लिये थे। इतना ही नहीं बल्कि कनीज बनसारा को भारत रवाना कर दिया था। तो अब कनीज की बेटी यानी मधुबाला की भतीजी ने मां के अत्याचार की पूरी कहानी बताई है और साथ ही न्यूज़ीलैंड के PM को चिट्ठी भी लिखी हैं।

2 min read
Google source verification
actress madhubala niece parveez writes a letter to new zealand pm

actress madhubala niece parveez writes a letter to new zealand pm

हिंदी फ़िल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला की सबसे बड़ी बहन कनीज बनसारा को कुछ दिन पहले उनकी बहू ने उन्हें घर से निकाल दिया था। और उनके साथ उनकी बहू ने बदसलूकी भी की थी। 97 वर्षीय कनीज बनसारा, न्यूज़ीलैंड में अपने बेटे और बहू के साथ रहा करती थी। लेकिन कुछ दिन पहले कनीज ने बहू ने उन्हें घर से निकाल दिया और उनके पैसे और गहने भी रख लिए।

बता दें कि उनकी बहू ने उन्हें घर से निकाला और साथ ही उन्हें बिना पैसे दिए मुंबई की फ़्लाइट से भारत रवाना कर दिया। कनीज जब मुंबई में बेटी परवेज़ सोमजी के साथ रह रही है। और अब उनकी हालत पहले से ठीक हैं। इस बीच यह ख़बर आ रही है कि उनकी भतीजी परवेज़ ने न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री Jacinda Ardern को चिट्ठी लिखी हैं। इस चिट्ठी में परवेज़ ने अपनी मां के साथ हुए हरेक दुर्व्यवहार के बारे में लिखा हैं। परवेज़ के हिसाब से न्यूज़ीलैंड के PM को इस घटना के बारे में बताना काफ़ी सही हैं।

जब इंटरव्यू के दौरान उनसे यह पूछा गया कि क्या आपने न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है- इस पर परवेज़ जवाब देती है कि- हां यह बात बिलकुल सही है, मैंने पत्र लिखा है लेकिन मैं इस बारे में और नहीं कहना चाहती। परवेज काफ भावुक हो गई थी। कनीज की यह हालत देखकर।

यह भी पढ़ें- Randhir Kapoor Birthday: सालों पहले बबिता से अलग हुए रणधाीर लेकिन नहीं लिया तलाक

आपको बता दें कि जब कनीज मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उनकी बेटी परवेज़ को यह भी कहा कि- कनीज के बैग में उनके RTPCR करवाने तक के पैसे नहीं हैं। बेटी को सामने देखने के बाद कनीज को काफ़ी राहत महसूस हुई और उन्होंने अपनी बेटी से कहा कि मुझे काफ़ी भूख लगी हैं। कनीज की यह हालत देख परवेज़ काफ़ी उदास हुई और उन्होंने PM को चिट्ठी लिखने का फ़ैसला किया।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग