बॉलीवुड

जब रेस्टोरेंट के बाथरूम से बाहर निकलते हुए पैंट चढ़ाना भूल गई थीं मलाइका अरोड़ा, हुआ था ऐसा हाल

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस के साथ फैशनसैंस को लेकर भी काफी चर्चा में बन रहती है लेकिन कभी कभी उनका यह फैशन ही उन पर भारी पड़ जाता है।

2 min read
actress Malaika arora

नई दिल्ली। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक मलाइका अरोड़ा भले ही लाइमलाइट की दुनिया से दूर रह रही है लेकिन इसके बाद भी वो अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। मलाइका अरोड़ा एक ओर अपनी फिटनेस से फैंस को इंस्पायर करती हैं तो वहीं दूसरी ओर अपनी बोल्ड अदाओं से उनका दिल भी जीत लेती हैं। वो अपने आउटफिट को लेकर भी चर्चा में रहती हैं लेकिन एक बार उनके साथ ऐसी घटना घटी को उस नजारे को देख लोग शर्म से पानी पानी हो गए।

पैंट चढ़ाना भूल गईं मलाइका
कोरोनाकाल के दौरान मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक किस्सा शेयर करते पर बताया था कि, ' कि कोरोना का डर हर किसी के मन में इतना समाया था कि मैं भी हर कदम फूंक फूंककर रखती थी। इसके चलते मुझसे ऐसी गलती हो गई कि जिसे याद कर ज भ शर्मिदा होना पड़ता है। दरअसल उस दौरान जब मैं एक रेस्ट्रॉमन्टी में बाथरूम में गई। तब मैंने हाथों से नहा बल्कि कोहनी से दरवाजा खोला, मैंने पैर से टॉयलट सीट उठाई, टिश्यूथ की मदद से पानी का यूज किया, हाथ धोए और फिर कोहनी से ही बाथरूम का दरवाजा बंद किया और जब टेबल पर लौटकर आई तो जब मुझे एहसास हुआ कि पैंट ऊपर करना तो भूल ही गई हूं।'

शादी को लेकर अर्जुन कपूर ने कही थी ये बात

इन दिनों मलाइका अरबाज खान से तलाक लेने के बाद अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। लेकिन अपने रिश्ते को लेकर इन लोगों ने कभी कोई खुलासा नही किया है यहां तक कि दोनो ने ही शादी को लेकर कोई प्लान नहीं किया है एक लाइव चैट के दौरान अर्जुन से फैंस ने शादी को लेकर सवाल किया था तब अर्जुन ने ऐसा जवाब देकर बात को नकारा था, कि जब भी मैं शादी करूंगा आप सभी को जरूर शामिल करूंगा। हम दोनों ने अभी शादी को लेकर कुछ नही सोचा है, लेकिन मैं यही कहूंगा कि जब भी हम शादी के बारे सोंचेगे आप सभी को जरूर बताएंगे।

Updated on:
28 Sept 2021 01:21 pm
Published on:
28 Sept 2021 01:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर