नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2021 01:11:02 pm
Neha Gupta
कोरोनावायरस का डर लोगों में फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। हाल ही में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने कोरोना का जिक्र करते हुए एक ऐसी हैरान करने वाली बात बताई है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। मलाइका ने बताया कि कोरोना के चलते कैेसे वो अपनी पैंट ऊपर चढ़ाना भूल गई थीं।
नई दिल्ली | कोरोनावायरस का खतरा एक बार फिर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड स्टार्स भी इससे अछूते नहीं हैं। पिछले दिनों कार्तिक आर्यन, तारा सुतारिया, सतिश कौशिक, मनोज बाजपेयी जैसे स्टार्स के बाद आमिर खान भी इसकी चपेट में आ गए हैं। यही कारण है कि स्टार्स ने अब फिर से सावधानी बरतना शुरू कर दिया है। हाल ही में फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा ने इसी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा साझा किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने भले ही इसे मजाकिया अंदाज में बताया लेकिन मलाइका का खुलासा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मलाइका ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान एक बार वो कहीं बाथरूम से निकलते हुए अपनी पैंट चढ़ाना भूल गई थीं।