27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

43 साल की Mallika Sherawat के Dance Video ने फिर मचाया तहलका, हॉट मूव्स करती हुईं आई नज़र

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ( Mallika Sherawat ) ने पोस्ट किया डांस वीडियो वीडियो में मस्ती भरे अंदाज में नाचती ( Dance Video ) हुई आई नज़र सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल ( Video Viral )

2 min read
Google source verification
Actress Mallika Sherawat Dance Video Is Viral

Actress Mallika Sherawat Dance Video Is Viral

नई दिल्ली। फिल्म 'मर्डर' ( Murder Movie ) में बोल्ड सीन्स देने वाली मलाइका शेरवत ( Mallika Sherawat ) आज भी लोगों के दिलों में अपनी अदाओं से आग लगा देती हैं। बेशक यह हसीना बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन आज भी सोशल मीडिया ( Social Media ) पर उनका एक पोस्ट हलचल मचा देता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों देखने को मिल रहा है। वैसे ही देशभर में लॉकडाउन ( Lockdown ) की वजह से पूरा देश घर में बंद है। टीवी पर भी सभी शोज के पुराने एपिसोड ही देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में सभी लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर अपना मनोरंजन कर रहे हैं। इस बीच मल्लिका के वीडियो को देख दर्शक अपना मनोरंजन कर रहे हैं।

मल्लिका की वायरल ( Mallika Video Viral ) हो रही वीडियो में वह अपने कातिलाना मूव्ज के साथ में डांस कर रही हैं। वीडियो में वह हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर ( Justin Bieber ) के सुपरहिट गाने 'सॉरी' ( Sorry ) थिरकती हुईं नज़र आ रही हैं। वीडियो में वह भूरे रंग की टी-शर्ट और काले-सफेद लाइन के पजामा पहने हुए नज़र आ रही हैं। जिसमें वह मस्ती भरे अंदाज ( Mallika Dance Video ) में डांस कर रही हैं। वीडियो पर उनके चाहने वाले जमकर कमेंट कर रहे हैं।

43 साल की मल्लिका ( 43 Year Mallika ) ने जिस तरह से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी। वह गज़ब की थी। उन्होंने चीन के सुपरस्टार जैकी चैन ( China Superstar Jackie Chan ) के साथ फिल्म ‘द मिथ’ ( The Myth ) में भी काम किया था। जिससे उन्होंने काफी सुर्खियां बंटोरी थीं। फिलहाल, वह इन दिनों अपने परिवार के साथ वक्त बीता रही हैं। उनके इंस्टाग्राम ( Mallika Instagram ) पर अगर आप एक नज़र डालें। तो आप देखेंगे की वह इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हो गई हैं। वह योगा और जिम के माध्यम से खुद को फिट रखने में जुटी हुई हैं। इंस्टाग्राम पर वह अपनी थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर करती हुईं भी नज़र आती हैं। वैसे कुछ समय पहले वह बिग बॉस सीज़न 13 ( Bigg Boss 13 ) में भी दिखाई दी थीं। जहां उन्होंने कंटेस्टेंट असीम रियाज़ ( Asim Riaz ) और सिद्धार्थ शुक्ला ( Siddharth Shukla ) संग टेलीविज़न पर रोमांस करते हुए देखा गया था।