Mandana Karimi Shared Her BackLess Bold Photo
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) ने देश की एक तिहाई जनसंख्या को घर बैठा दिया है। सभी काम-धंधे पूरी तरह से ठप पड़ चुके है। बॉलीवुड सेलेब्स ( Bollywood Celebs ) भी इन दिनों घरों में फ्री बैठे हैं। फिल्मों की शूटिंग को भी लॉकडाउन ( Lockdown Effects Film Shootings ) के की वजह से रोक दिया गया है। ऐसे में अब सभी सोशल मीडिया ( Social Media ) के माध्यम से ही अपने फैंस के साथ जुडें हुए हैं। इन दिनों स्टार्स सुर्खियों में बने रहने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट ( Celebs Active On Social Account ) पर पहले से कई ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। कुछ अपनी थ्रोबैक तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहते हैं। तो कोई अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। बोल्डनस की बात करें तो इन दिनों अभिनेत्री मंदाना करीमी ( Mandana Karimi ) अपनी एक तस्वीर की वजह से लाइम लाइट आ गई हैं।
View this post on InstagramA post shared by Mandanakarimi (@mandanakarimi) on
मंदाना करीमी ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम ( Mandana Karimi Instagram Post ) पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। ब्लैक एंड वाइट फोटो ( Black And White Topless Photo ) में मंदाना टॉपलेस दिखाई दी। साथ ही उन्होंने सिल्क ट्राउजर कैरी किया है। तस्वीर में उनके खुले बालों ने उनकी बोल्डनस ( Bold Mandana Karimi ) को काफी बढ़ा दिया। तस्वीर में उनकी आंखो में भरे कॉन्फिडेंस ने सबका दिल जीत लिया है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने एक बड़ी ही दिलचस्प कविता को लिखा है। मंदाना करीमी के फैंस उनकी इस तस्वीर को ( Mandana Fans Like Her Photo ) काफी पसंद कर रहे हैं। कमेंट कर वह उनकी तस्वीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वैसे तो मंदाना अक्सर अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। लेकिन कुछ समय पहले वह अपनी एक वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल ( Mandana Troll For Her Video ) हो गई थीं। दरअसल, उन्होंने रमजान ( Ramadan 2020 ) के महीने में बिकनी पहने हुए वीडियो पोस्ट ( Bikni Video ) कर दिया था। जिस पर लोगों ने उनके लिए भद्दे कमेंट ( People Bad Comments On Her Video ) किए थे। उन्होंने मंदाना को रमज़ान के महीने में ऐसी वीडियो पोस्ट करने के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
Published on:
30 May 2020 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
