
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया खौफ में है। इसका कहर देश में बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। लॉकडाउन के कारण जो जहां है, वो वहीं फंस के रह गया है। कोई परिवार के साथ है तो कोई उनसे दूर। कुछ ऐसा ही हाल बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय का है। दरअसल, मौनी रॉय (Mouni Roy) लॉकडाउन के चलते अपनी फैमिली से दूर हैं और वह अपने परिवार को काफी मिस कर रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by mon (@imouniroy) on
एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए मौनी ने बताया कि 'वैसे तो मैं सालों से अपने परिवार से दूर रहती हूं लेकिन लॉकडाउन के कारण मुझे घर की बहुत याद आ रही है। इस समय में घर वालों से दूर रहना काफी मुश्किल है। मैं उन्हें रोज मिस करती हूं और कभी-कभी तो रो भी लेती हूं। हम फोन कॉल्स और वीडियो कॉल्स पर बात करते हैं।' मौनी ने आगे कहा कि 'शुक्र है कि कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) अब भी सुरक्षित है।'
View this post on InstagramA post shared by mon (@imouniroy) on
इसके अलावा मौनी ने बताया कि वो इन दिनों कैसे वक्त बिता रही हैं। उन्होंने कहा कि 'लॉकडाउन की वजह मेरे पास काफी समय है और इसलिए मैं अपने भांजो का होमवर्क कराने में उनकी मदद करती हूं। इसके अलावा कुछ नए डिशेज बनाना सीख रही हूं और पेंटिंग पर भी फोकस कर रही हूं।' वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स हैं। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में मौनी विलेन के रोल में दिखेंगी।
View this post on Instagram@anishavarma photography An @appapop dress and @bombaycanteenauh food #throwbacktowhenwecouldstepout
A post shared by mon (@imouniroy) on
Published on:
21 Apr 2020 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
