Nora Fatehi Shared Her Dance Video
नई दिल्ली। कनेडियन मॉडल ( canadian model ) नोरा फतेही ( Nora fatehi ) उन उभरती अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने बेहद ही कम समय में सफलता के मुकाम को छुआ है। कनाडा में जन्मी नोरा ( Nora born in canada ) हिंदी सिनेमा जगत ( Bollywood industry ) के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री ( South industry ) में भी अपना कमाल दिखा चुकी हैं। लॉकडाउन ( Lockdown ) के चलते सभी तरह की शूटिंग बंद है लेकिन नोरा का जादू लगातार सोशल मीडिया ( Social media ) पर कायम है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो ( Nora shared video ) पोस्ट किया है। जिसकी चर्चा आज हर जगह हो रही है।
यह भी पढ़ें: https://dai.ly/x7u1uiq
सुपरहिट सॉन्ग 'ताकी-ताकी' ( Taki-Taki ) में डांस करती हुई नोरा ( Nora dance video ) ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम ( Nora Instagram ) पर पोस्ट किया है। जिसमें वह अपने कोरियोग्राफर रजित देव ( Choreographer Rajit Dev) संग दिखाई दे रही है। रेड कलर के आउटफिट ( Nora Red Outfit ) में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। घर की छत पर डांस करती नोरा ने इस वीडियो में अपने मूव्स ( Dance moves ) के जरिए लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। उनकी इस वीडियो को अब तक 2 लाख ( 2 Lakh views ) से ज्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही उन्होंने अपने फैंस के लिए अपने कैप्शन में बताया है कि 'वह जल्द ही फिर ऐसी ही डांस की वीडियो लेकर आएंगी। जिसमें इससे भी ज्यादा कमाल होगा।' नोरा लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर पहले से ज्यादा एक्टिव रहने लगी हैं। टिकटॉक ( Nora tiktok video ) पर भी वह काफी एक्टिव हैं।
बाते दें बॉलीवुड के कई सुपरहिट गाने नोरा फतेही के नाम है। जिनमें साकी-साकी ( Saki-saki ), दिलबर ( Dilbar ) और हाए गर्मी ( Haye Garmi ) जैसे सॉन्ग शामिल हैं। वह स्क्रीन पर आते ही अपने दमदार डांस से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। नोरा को वैसे टीवी शो बिग बॉस ( Nora Bigg Boss ) से काफी फेम मिला था। नोरा ने हिंदी फिल्म रोर-टाइगर्स ऑफ द सुंबदरबन्स ( Roar Tigers of the sundarbans ) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह तेलुगू फिल्म 'किक 2' ( Kick 2 ) में नज़र आई थीं।
Published on:
07 Jun 2020 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
