
अभिनेत्री प्राची देसाई ने अपनी अपकमिंग मूवी ‘कोशा’ के लिए गिटार सीखा है। उन्होंने बताया कि वह हमेशा से गिटार सीखना चाहती थीं।

कोशा अम्मान अद्वैत द्वारा निर्देशित और दिवंगत राज कंवर के बेटे अभय द्वारा निर्मित है। इसकी कहानी एक ऐसी लडक़ी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बैंड की सदस्य है और मादक पदार्थों की लत का शिकार है।

उन्होंने कहा, ‘आप हमेशा हर फिल्म से कुछ सीखते हैं और मैंने इसमें गिटार सीखा। मैं हमेशा से गिटार बजाना सीखना चाहती थी, लेकिन मुझे ऐसा करने का कभी मौका नहीं मिला।’

‘जब मुझे इस विशेष दृश्य की शूटिंग करनी थी, जिसमें मुझे गिटार बजाना था, तो मुझे लगा कि इसे क्यों न सीख लिया जाए ताकि यह वास्तविक लगे।

इसी वजह से मैंने गिटार बजाना सीखा और अब मैं खुश हूं कि इस दृश्य में मैंने असल में गिटार बजाया।’ अभिनेत्री को गिटार सीखने में दो सप्ताह का समय लगा।

निर्देशक ने कहा, ‘यह फिल्म का एक अहम सीन था और प्राची इसे पूरी कुशलता से पूरा करना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने एक्स्ट्रा टाइम निकाला।’