25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोल के लिए साज से करी दोस्ती: प्राची देसाई

रोल के लिए साज से करी दोस्ती: प्राची देसाई

2 min read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Nov 11, 2017

actress prachi desai

अभिनेत्री प्राची देसाई ने अपनी अपकमिंग मूवी ‘कोशा’ के लिए गिटार सीखा है। उन्होंने बताया कि वह हमेशा से गिटार सीखना चाहती थीं।

actress prachi desai

कोशा अम्मान अद्वैत द्वारा निर्देशित और दिवंगत राज कंवर के बेटे अभय द्वारा निर्मित है। इसकी कहानी एक ऐसी लडक़ी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बैंड की सदस्य है और मादक पदार्थों की लत का शिकार है।

actress prachi desai

उन्होंने कहा, ‘आप हमेशा हर फिल्म से कुछ सीखते हैं और मैंने इसमें गिटार सीखा। मैं हमेशा से गिटार बजाना सीखना चाहती थी, लेकिन मुझे ऐसा करने का कभी मौका नहीं मिला।’

actress prachi desai

‘जब मुझे इस विशेष दृश्य की शूटिंग करनी थी, जिसमें मुझे गिटार बजाना था, तो मुझे लगा कि इसे क्यों न सीख लिया जाए ताकि यह वास्तविक लगे।

actress prachi desai

इसी वजह से मैंने गिटार बजाना सीखा और अब मैं खुश हूं कि इस दृश्य में मैंने असल में गिटार बजाया।’ अभिनेत्री को गिटार सीखने में दो सप्ताह का समय लगा।

actress prachi desai

निर्देशक ने कहा, ‘यह फिल्म का एक अहम सीन था और प्राची इसे पूरी कुशलता से पूरा करना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने एक्स्ट्रा टाइम निकाला।’