Priyanka Chopra Husband Nick Jonas Shared His Stylish Picture
नई दिल्ली। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) भारत की जान और शान है। उन्होंने हॉलीवुड में भी अपने काम से देश का नाम रोशन किया है। यहीं नहीं हॉलीवुड सिंगर निक जोनस ( Nick Jonas ) को देश का दमाद बनाकर उन्होंने काफी वाहवाही लूटी। निक भी भारत के रंग में धीरे-धीरे ढलते हुए नज़र आ रहे हैं। अक्सर पंजाबी गानों ( Nick punabi dance video ) पर उन्हें डांस करते हुए देखा गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं प्रियंका के पति स्टाइल स्टेटमेंट ( Nick's Style Statement ) से कभी कोई समझौता नहीं करते हैं। जी हां, तभी तो यह कपल मोस्ट स्टाइलिश ( Priyanka Nick Style Couple ) की लिस्ट में हमेशा अपनी जगह बनाने में कामयाब रहता है।
View this post on InstagramA little pre-show Tequila. #LifeAsItShouldBe
A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on
कुछ समय पहले निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम ( Nick Instagram ) पर अपनी एक स्टाइलिश फोटो ( Stylish Photo ) शेयर की थी। जिसमें वह बेहद ही हैंडसम दिखाई दे रहे हैं। ब्लैक कोट-पैंट में निक का लुक ( Nick in black look ) काफी कातिलाना लग रहा है। लेकिन इस तस्वीर की खास बात है निक की घड़ी। जी हां, निक के हाथों में जो घड़ी ( Expensive watch ) है वह काफी मंहगी है। उनकी इस वॉच में लगभग 50.25 कैरेट के कुल 1,172 स्टोन लगे हुए हैं। इसका साइज 44mm डायामीटर है। इसे व्हाइट गोल्ड से तैयार किया गया है। घड़ी के डायल को 192 बैगुएट कट डायमंड्स और एक राउंड रोज कट डायमंड ( Diamond Watch ) से डिजाइन किया है। उनकी यह घड़ी और उनका यह लुक इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
वैसे बता दें इन दिनों अमेरिका में चल रहे I can’t breath आंदोलन की वजह से देश में हिंसा का माहौल बना हुआ है। इस आंदोलन में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ( Priyanka Nick ) शामिल हो चुके हैं। वह इन दिनों अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड ( George Floyd Death ) की मौत को लेकर ट्विटर ( Nick tweet for floyd death ) पर न्याय होने की मांग को लेकर कई ट्विट करते हैं। उन्होंने अपने देश में हुई इस घटना पर काफी दुख भी व्यक्त किया है। बॉलीवुड की तरफ से भी इस पूरे मामले की निंदा की गई। बीते मंगलवार हिंदी सिनेमा जगत के कई कलाकारों ने ब्लैक रंग की तस्वीर शेयर कर blackout tuesday बनाकर घटना का विरोध किया था।
Published on:
07 Jun 2020 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
