25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस के बीच ऐसे एक साथ वक्त बिता रहे हैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया इस वक्त थम सी गई है। इस वायरस ने लोगों को उनके घर पर ही रहने को मजबूर कर दिया है।

2 min read
Google source verification
priyanka_nick.jpg

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया इस वक्त थम सी गई है। इस वायरस ने लोगों को उनके घर पर ही रहने को मजबूर कर दिया है। आम हो या खास इस वक्त सभी सेल्फ आइसोलेशन में हैं, जिसमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) भी शामिल हैं। ऐसे में दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में प्रियंका निक की गोद में सर रखकर सोती हुई नजर आ रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट (Priyanak Chopra Instagram) से तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में प्रियंका और निक के साथ उनका डॉगी भी है। प्रियंका निक की गोद में चैन की नींद सोती हुई देखी जा सकती हैं। दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर अब काफी सुर्खियां बटोर रही है। साथ ही फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इससे पहले प्रियंका ने एक वीडियो जारी कर बताया था कि उन्होंने खुद को और निक को सेल्फ आइसोलेशन में रखा है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा था कि 'मुझे उम्मीद है कि आप सब लोग वहां सुरक्षित होंगे। मैं बस वहां आना चाहती हूं और सभी को हेलो बोलना चाहती हूं।'

आपको बता दें कि कोविड 19 के चलते इस वक्त पूरी फिल्म इंडस्ट्री बंद है। ऐसे में हर कोई घर पर वक्त बिता रहे हैं। वहीं कोरोना के चलते देश में इसके मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। जिसके चलते राजस्थान और पंजाब 31 मार्च तक लॉकडाउन हैं।