30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘छोले, पुड़ी, हलवा’ खाने के साइड इफेक्ट्स : एक्ट्रेस की हो गईं ऐसी हालत, शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान (Actress Radhika Madan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। राधिक ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की ओर इशारा करती है कि वर्कआउट और जायकेदार व्यंजनों (reveals side effects of cholle, poodi, halwa) का भरपेट आनंद लेने के बाद हालत एक जैसी हो जाती है।

2 min read
Google source verification
Radhika Madan

Radhika Madan

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान (Actress Radhika Madan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ शेयर करती रही है। हाल ही में उन्होंने एक मजेदार पोस्ट साझा किया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। राधिक ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की ओर इशारा करती है कि वर्कआउट और जायकेदार व्यंजनों (reveals side effects of cholle, poodi, halwa) का भरपेट आनंद लेने के बाद हालत एक जैसी हो जाती है। राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा किया है जिसमें वह जमीन पर थककर लेटी हुई नजर आ रही हैं। तस्वीर में अभिनेत्री ने ब्लैक योगा पैंट के साथ पर्पल-ऑरेंज टी-शर्ट पहन रखा है।

राधिका (Radhika Madan) अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं, ‘पोस्ट वर्कआउट या पोस्ट छोले पुड़ी हलवा?’ राधिका उन सेलेब्रिटीज में से हैं जो अपने सोशल मीडिया पोस्ट से न केवल अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ी रहती हैं बल्कि उनका मनोरंजन भी करती रहती हैं। इससे पहले राधिका ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने अपने अंदर के डार्क नाइट को दिखाया था। राधिका ने इंस्टाग्राम परअपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह आल ब्लैक में नजर आ रही थीं।

View this post on Instagram

Post workout or Post cholle poodi halwa?

A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शिद्दत' में नजर आएंगी जिसमें मोहित रैना, डायना मदान और सनी कौशल भी हैं। श्रीधर राघवन और धीरज रतन ने स्क्रिप्ट लिखी है और कुणाल देशमुख ने इसे निर्देशित किया है।

इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार है जिन्होंने टेलीविजन में कदम रख कर बॉलीवुड में अपना नाम कमाया। इसी लिस्ट में राधिका मदन का नाम भी शामिल है। ऐसे एक से बढ़कर एक स्टार हैं जो टेलीविजन से बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया है। दिल्ली की रहने वाली राधिका ने अपने कॅरियर की शुरुआत टेलीविजन से साल 2014 में कलर्स टेलीविजन पर शुरू होने वाले धारावहिक 'मेरी आशिकी तुमसे ही' से की थी। एक्ट्रेस ने साल 2018 में पहली फिल्म में नजर आईं। राधिका ने बड़े पर्दे पर फिल्म 'पटाखा' के साथ डेब्यू किया।

Story Loader