scriptActress's father wanted to name Mercedes instead of Kajol | Kajol Name Story: काजोल नहीं बल्कि मर्सिडीज नाम रखना चाहते थे उनके पिता, जानिए नाम से जुड़ा दिलचस्प ये किस्सा | Patrika News

Kajol Name Story: काजोल नहीं बल्कि मर्सिडीज नाम रखना चाहते थे उनके पिता, जानिए नाम से जुड़ा दिलचस्प ये किस्सा

Published: Sep 23, 2021 03:46:12 pm

Submitted by:

Archana Pandey

आज हम आपको काजोल के नाम से जुड़ा दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं। जिसमें आपको सुनकर हैरानी होगी कि काजोल के पिता एक्ट्रेस का नाम मर्सिडीज रखना चाहते थे।

Actress's father wanted to name Mercedes instead of Kajol
kajol
नई दिल्ली: Kajol Name story: हर कोई अपने पसंदीदा स्टार्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है। फिर चाहें उनकी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी शामिल हैं। जिनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है और ये चाहने वाले हमेशा उनके बारे में जानने की कोशिश में लगे रहते है। ऐसे में आज हम आपको काजोल (Kajol) के नाम से जुड़ा दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं। तो काजोल के नाम की कहानी (Kajol Name story) चलिए जानते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.