
नई दिल्ली: नवाब खानदान की बेटी सारा अली खान ने कुछ वक्त पहले ही बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन कम समय में ही सारा की बड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है। सारा को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर आती रहती है। कभी एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ उनकी लिंक अप की खबरें तो कभी किसी वजह से। लेकिन अब जो खबर आई है वो थोड़ी चौकाने वाली है।
View this post on InstagramI’ll take the cake with the cherry on top 🎂🍰🍒🍓🌹💋🐞💄🎈 @tbz1864
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
रिपोर्ट्स की मानें सारा और कार्तिक का रिश्ता अब खत्म हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने अपने रास्ते अलग-अलग करने का फैसला किया है। खबरों की माने तो सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के ऐसा करने का कारण पर्सनल नहीं बल्कि प्रोफेशनल है। माना जा रहा है कि सारा और कार्तिक अपने-अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में इतने व्यस्त हैं कि एक-दूसरे को समय ही नहीं दे पा रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
कार्तिक अपनी फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म दोस्ताना 2 की शूटिंग कर रहे हैं वहीं सारा अपनी फिल्म कुली न. 1 में व्यस्त हैं। ऐसे में दोनों चाह कर भी एक-दूसरे को टाइम नहीं दे पा रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि कार्तिक ने मीडिया को सारा के साथ फोटो क्लिक करने से मना कर दिया था, क्योंकि दोनों ही अपने रिश्ते के बजाए अपने काम से पहचान बनाना चाहते हैं। इसलिए दोनों ने ये फैसला किया है कि वो अपने करियर पर ज्यादा फोकस करेंगे। वैसे बता दें कि सारा और कार्तिक की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। दोनों के काम से ज्यादा दोनों के अफेयर के चर्चे ज्यादा रहते हैं।
Published on:
17 Oct 2019 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
