
नई दिल्ली। बॉलिवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty )इन दिनों काफी समय से बॉलीवुड की दुनिया से दूर रह रही है लेकिन इसके बावजूद भी वो आज भी फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई हुई है टीवी के छोटे पर्दे पर उनके शोज हमेशा आते रहते है। लेकिन इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टीव रहती हैं। कभी वो अपनी एक्सरसाइज़ के वीडियोज़ और तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं तो फिर टीकटॉक वीडियो पर उनका खास अंदाज देखने को मिल जाता है।
इन दिनों कोरोना के कहर से बचने के लिये देश की जनता घर के अंदर कैद होकर रह रही है फिर चाहे बॉलीवुड की हस्तियां ही क्यों ना हो, उन्ही में से एक शिल्पा भी अपने घर के अंदर कैद है। उन्होनें अपने अकेलेपन की बोरियत को दूर करने के ले एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे देख आप भी हंस हंसकर लोटपोट हो जाएगे। इस वीडियो में शिल्पा अजीबो गरीब हरकते करते नजर रही है।
इससे पहले भी उन्होने एक वीडियो ऐसा डाला था जिसमें वो जूता खाते नजर आ रही है। उनको जूता खाते देख एक बार तो फैंस भी हैरान हो गए थे लेकिन वो जूता वाकई खाने वाला था। शिल्पा ने इस वीडियो को पोस्ट करके कैप्शन में भी लिखा है, 'जूता खाओगे? एक खास संडे खास शेप वाले चॉकलेट के साथ। #sunday #sundaybinge #dessert #fun #cheatday.'
Updated on:
24 Mar 2020 08:00 am
Published on:
24 Mar 2020 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
