Actor Sushant Singh Rajput Last Rites
नई दिल्ली। मुंबई के विले पार्ले स्थित शमशान घाट ( vile parle) में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) का अंतिम संस्कार हो चुका है। बीते दिन यानी कि रविवार ( Sushant Singh Death ) को उन्होंने पंखे पर लटक कर खुदखुशी कर ली थी। उनके अंतिम विदाई देने के लिए सुशांत के पिता के.के सिंह ( Sushant's father K.K Singh ) और परिवार के अन्य सदस्य मुंबई पहुंच गए थे। सुशांत का पवन हंस शामशान घाट ( Pawan hans shamshan ghat mumbai ) में अंतिम विदाई दी गई।
कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की वजह से उनके सुशांत के अंतिम संस्कार में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाए। सुशांत की खास दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ( shraddha kapoor ) सुशांत को अंतिम विदाई देने पहुंची। सुशांत के करीबी दोस्त अर्जुन बिजलानी ( Arjun Bijlani ) भी इस अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस बीच कृति सेनन ( Kirti Sanon ) भी नज़र आईं। वह काफी मायूस और चुपचुप दिखाई दीं।
बता दें महज 34 साल की उम्र में सुशांत का इस तरह से चले जाना सबके लिए एक हैरानी कि बात है। उन्होंने बिहार से निकलकर मुंबई जैसे बड़े शहर में आकर अपनी कामयाबी पन्ना लिखा था। टीवी की दुनिया में 'पवित्र रिश्ता' ( pavitra rishta ) से अपनी पहचान बनाने के बाद सुशांत ने फिल्मों का रुख किया था। 'एम एस धोनी' ( MS.Dhoni ) में अपने क्रिकेट के अंदाज से सुशांत ने कई तारीफें पाई थीं। सुशांत अपनी फिल्म 'छिछोरे' ( chichore ) में सुशांत एक ऐसे बेटे के पिता बने नजर आए थे जो आत्महत्या ( Sushant Suicide ) जैसे रास्ते को चुनता है। पूरी फिल्म में सुशांत अपने बेटे को इस विचार से ही दूर करने की कोशिश करते हैं। लेकिन किसे पता था कि सुशांत असल जिंदगी में खुद उस परेशानी से गुज़र रहे थे। पुलिस की मानें तो वह डिप्रेशन ( Sushant was in depression ) के जूझ रहे थे।
Published on:
15 Jun 2020 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
