
Shweta Tiwari Second Husband Abhinav Kholi Shared His Son Photo
नई दिल्ली। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी ( Actress Shweta Tiwari ) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी ( Shweta's personal life ) की वजह से खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। श्वेता तिवारी और उनके दूसरे पति अभिनव कोहली ( Shweta's husband Abhinav Kholi ) के रिश्तें में चल रही परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। काफी समय से उनकी शादीशुदा जिंदगी ( Distrub shweta's marriage life ) में तनाव की बातें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर भी यह कपल एक-दूसरे के ऊपर कई आरोप ( Shweta Abhinav Blame to each other ) लगाते हुए नज़र आते हैं। दोनों की ही जिंदगी में एक अजीब सी उथल-पुथल मची हुई है। वहीं श्वेता पति अभिनव से अलग होकर दूसरे घर ( Shweta shifted another house ) में रह रही हैं। दोनों के रिश्ते का यह हाल कि शादी अब पूरी तरह से टूटने के मुकाम पर आ खड़ी हुई हैं। एक बार फिर अभिनव कोहली ( Abhinav lastes post ) के एक पोस्ट ने हलचल मचा दी है।
श्वेता के दूसरे पति ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम ( Abhinav Kholi Instagram ) पर अपने बेटे रेयांश की एक तस्वीर पोस्ट ( Abhinav shared his son Reyansh kohli Photo ) की है। जिसे पोस्ट करते हुए कैप्शन में अभिनव में श्वेता ( Abhinav blamed shweta tiwari ) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बेटे रेयांश ( Abhinav wrote emotional message for his son ) को याद करते हुए अभिनव ने कैप्शन में बहुत ही भावुक होने वाली बातें लिखी हैं। अभिनव लिखते हैं कि "उन्हें उनकी बहुत याद आती है। उनकी मां यानी की श्वेता तिवार ने पिता और बेटे को 1 महीने और 23 दिनों से दूर रखा है। इस पोस्ट में अभिनव ने बेटे से बहुत प्यार करने और जल्द मिलने की बात कही। साथ ही कहा कि वह तुम्हें भगवान के आशीर्वाद से अपने बेटे को गले लगाएंगे।'' इस पोस्ट के माध्यम से अभिनव ने श्वेता पर उन्हें उनके बेटे ( Shweta Tiwari separated son from husband ) से अलग करने का आरोप लगाया है।
इससे पहले मीडिया ( Abhinav kholi interview ) को दिए एक इंटरव्यू में अभिनव ने कहा था कि 14 मई को श्वेता तिवारी ने उन्हें एक वीडियो कॉल ( Shweta video call to him ) किया था। जिसमें अभिनव ने कहा, ''रेयांश रो रहा था ( Reyansh want to talk his father ) और वह उनसे बात करना चाहता था लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि श्वेता ने गुस्से में आईपैड ( Shweta throw her ipad ) फेंक दिया। यह देखकर वह काफी परेशान हो गए थे। जिसकी वजह से वह बेटे ( Abhinav reached shweta's house ) की चिंता करते हुए श्वेता के घर के पहुंचे जहां श्वेता ने पुलिस ( Shweta called police ) को फोन कर उन्हें घर से निकलवा दिया था।
Published on:
10 Jul 2020 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
