Actress Sonali Kulkarni secretly shares photos on her birthday
नई दिल्ली। मशहूर मराठी एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ( Sonalee Kulkarni ) ने अपने जन्मदिन पर लोगों को एक बहुत बड़ा सरप्राइज दिया है। कुछ समय पहले अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिससे देख लोग हैरान हो गए हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी सगाई ( Soanlee Engagement ) की खबर देते हुए अपने मंगेतर कुणाल बेनोडेकर ( Kunal Benodekar ) संग कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों को देख उनके फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है।
View this post on InstagramA post shared by Sonalee Kulkarni (@sonalee18588) on
View this post on InstagramA post shared by Sonalee Kulkarni (@sonalee18588) on
सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम ( Sonalee Instagram ) पर तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों में सोनाली मराठी आउटफिट ( Marathi Outfit ) में नज़र आ रही हैं। तस्वीरों में उनका पूरा परिवार भी दिखाई दे रहा है। उनके पति कुणाल भी इंडियन वियर ( Kunal Indian Wear ) काफी हैंडसम लग रहे हैं। जानकारी के अनुसार उन्होंने 2 फरवरी 2020 में गुपचुप ढंग से सगाई कर ली थी। उन्होंने देश से बाहर दुबई में जाकर शादी की है। लेकिन खास बात यह है कि सोनाली ने अपने जन्मदिन ( Sonalee Birthday ) के दिन इस बात को अपने फैंस संग शेयर किया। बीते दिन यानी की 18 मई को सोनाली का जन्मदिन था। उन्होंने अपने स्पेशल डे पर अपने मंगेतर संग पहले एक रोमांटिक तस्वीर को पोस्ट किया।
View this post on InstagramA post shared by Sonalee Kulkarni (@sonalee18588) on
वहीं आप दूसरी तस्वीर में देखें तो उन्होंने एक डफली शेयर की है। जिसमें उनकी शादी की डेट लिखी हुई नज़र आ रही है। तीसरी तस्वीर में उनकी सगाई की तस्वीर है। जिसमें वह और उनके मंगेतर सोफे पर बैठे हैं और उनके चारों तरफ उनके परिवार वाले और उनके करीबी दोस्त नज़र आ रहे हैं। तस्वीरों को शेयर सोनाली ने कैप्शन को मराठी और इग्लिंश में लिखते हुए कहा है कि 'मेरा जन्मदिन इससे पहले खत्म हो जाए। इससे पहले मैं एक ऐलान करना चाहती हूं। मेरे मंगेतर कुणाल बेनोडेकर से मिलिए।' बता दें सोनाली उभरती हुई अभिनेत्रियों में से एक हैं। जिन्होंने बेहद ही कम समय पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। इन दिनों वह टीवी शो 'युवा डांसिंग क्वीन' ( Yuva Dancing Queen ) शो के कोरियोग्राफर मयूर वैद्य ( Mayur Veda ) संग जज कर रही हैं।
Published on:
19 May 2020 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
