22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के चलते यूएस में फंसी सौंदर्या शर्मा भारत आने के लिए हैं परेशान, विदेश मंत्रालय से मांगी मदद

भारत की अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) भी लगभग एक महीने से अमेरिका के लॉस एंजेलिस में फंसी हुई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
soundarya_sharma_2.jpg

नई दिल्ली: कोरोना से इस वक्त पूरी दुनिया लड़ रही है। यह वायरस इतने खतरनाक स्तर पर फैल चुका है कि दुनिया के कई देश पूरी तरह लॉकडाउन है। जिसके चलते इस वक्त जो जिस देश में है वहीं फंसा हुआ है। भारत की अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) भी लगभग एक महीने से अमेरिका के लॉस एंजेलिस में फंसी हुई हैं। लेकिन अब वह भारत आना चाहती हैं और उन्होंने इंडियन एंबेसी और मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स से मदद मांगी है।

सौंदर्या शर्मा ने अमेरिका में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण फंसे 400 से अधिक भारतीयों के साथ स्वदेश वापसी के लिए भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है। सौंदर्या ने कहा, “ये सभी के लिए चुनौतीपूर्ण समय हैं, लेकिन मेरी सहानुभूति सती भारतीय छात्रों के साथ ही उन सैकड़ों छात्रों के साथ है, जो बिना किसी उचित आवास और संसाधनों के यहां फंसे पड़े हैं।”

View this post on Instagram

Caption this! 💙

A post shared by Soundarya Sharma (@iamsoundaryasharma) on

सौंदर्या ने बताया कि वह भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय को उन्हें निकालने में सहायता के लिए लिखती रही हैं लेकिन उन्हें अभी तकन तो पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है न ही फंसे हुए भारतीयों को कोई मदद मिली है, जो खाने तक को मोहताज हैं। आपको बता दें कि सौंदर्या शर्मा फिल्म ‘रांची डायरीज’ में काम कर चुकीं हैं।