
एक्ट्रेस श्रीला मजूमदार की कैंसर से हुई मौत
Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गई है। फेमस एक्ट्रेस का निधन हो गया है, उन्होंने 65 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस काफी समय से कैंसर से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी और फिर शनिवार 27 जनवरी को एक्ट्रेस हार गई और उनकी मौत हो गई।
ऐश्वर्या के साथ किया था काम (Actress Sreela Majumdar Death)
रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस साढ़े तीन साल से ओवेरियन कैंसर से जंग लड़ रही थी। उनका निधन कोलकाता के एक हॉस्पिटल में हुआ है। बंगाली सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेसेस श्रीला का नाम काफी फेमस था। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे भी दी हैं। बता दें कि श्रीला मजूमदार ने ही फिल्म चोखेर बाली में ऐश्वर्या राय के लिए वॉयस डबिंग की थी।
श्रीला ने दी शानदार फिल्में (Sreela Majumdar Movies)
एक्ट्रेस का फिल्मी सफर काफी शानदार रहा है। उन्होंने साल 1980 में फिल्म ‘परशुराम’ से डेब्यू किया था। इसके बात उन्होंने कई हिट फिल्में दी, जिसमें ‘द पार्सल चोख’, ‘अमर पृथ्वी’, ‘खरजी’, ‘असोल नकोल’ और ‘नागमोती’ जैसी फिल्में शामिल हैं। श्रीला ने बॉलीवुड के फेमस चेहरों जैसे- नसीरुद्दीन शाह, स्मिता पाटिल, शबाना आजमी के साथ भी काम किया था।
Published on:
28 Jan 2024 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
