25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्घटना में पैर गवां चुकी ये एक्ट्रेस कभी करती थी बॅालीवुड पर राज, अब 13 साल से मांग रही काम! ऐसे छलका दर्द

इस मशहूर अभिनेत्री को 13 साल से कोई फिल्म का ऑफर नहीं मिला है। हाल में एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां किया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 11, 2019

actress-sudha-chandran-did-not-get-any-film-from-last-13-years

actress-sudha-chandran-did-not-get-any-film-from-last-13-years

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने वक्त के साथ बदलाव को अपनाया है। आज नए सितारों को काम मिल रहा है। हर स्टार अपना हुनर दिखाकर इंडस्ट्री पर राज कर रहा है। लेकिन इन सबके बीच कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो वक्त के साथ गुमनामी में चले गए। उन्हीं में से एक हैं फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस सुधा चंद्रन (sudha chandran)। एक्ट्रेस भरतनाट्यम की उम्दा कलाकार के रूप में भी शोहरत हासिल कर चुकी हैं, लेकिन उनका एक पैर बचपन में ही कट गया था। इसके बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया।

90s के जमाने की एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने हाल में मीडिया संग बातचीत के दौरान अपना दर्द छलका। एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे खुद नहीं पता कि 'मालामाल वीकली' के बाद मुझे कोई फिल्म क्यों नहीं मिली। जबकि इस फिल्म में इतने सारे मर्दों के बीच मैं अकेली महिला थी। मैंने अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया था और मुझे इसके लिए खूब तारीफें भी मिली थीं।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'बहुत लोगों को ये भी लगता है कि मैंने फिल्में रिजेक्ट कीं लेकिन ये सही नहीं है क्योंकि मुझे किसी फिल्म का ऑफर आया ही नहीं। मुझे पिछले 13 सालों से एक भी फिल्म का ऑफर नहीं की गई है। मैं बहुत बार खुद से पूछती हूं कि क्यों प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मुझे अप्रोच नहीं कर रहे हैं। मैं फिल्मों में कई ऐसे रोल देखती हूं जिन्हें मैं बखूबी निभा सकती थी।'

सुधा ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा, 'मेरे लिए ये बात काफी दुखद है कि इतनी शानदार फिल्मों बन रही हैं लेकिन मुझे एक फिल्म में भी जगह नहीं मिल रही है। मुझे फिल्में ना मिलने और मेरा टीवी सीरियल में काम करना दोनों का आपस में कोई संबंध नहीं है।'

गौरतलब है की टीवी पर 'रमोला' जैसी वैंप का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सुधा चंद्रन सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें', 'नागिन' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।