26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेत्री Sunny Leone ने खरीदी नई मासेराती कार, तस्वीर शेयर कर बोली-‘जब ड्राइव करती हूं बहुत खुशी होती है’

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Sunny Leone ने हाल ही में मासेराती कार खरीदी है। उन्होंने गाड़ी के साथ अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को शेयर भी किया है। जिसमें वह काफी खूबसूरत अंदाज में नज़र आ रही हैं। उनके फैंस उन्हें नई गाड़ी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Sep 10, 2020

Actress Sunny Leone Bought A Maserati Car Picture Goes Viral

Actress Sunny Leone Bought A Maserati Car Picture Goes Viral

नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेबी डॉल यानी कि सनी लियोन के घर नए मेहमान की एंट्री हुई है। हमें किसी बच्चे की बात नहीं कर रहे हैं। दरअसल, सनी लियोन के घर चमचमाती हुई लग्जरी कार आई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने मासेराती कार खरीदी है। सोशल मीडिया पर सनी गाड़ी के साथ फोटो भी शेयर की है। जिसे देख उनके फैंस के बीच काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। बता दें सनी को लग्जरी कारों का काफी शौक है।

बीते बुधवार को अभिनेत्री सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम पर कार के शोरूम का एक छोटा सा वीडियो अपने चाहने वालों संग साझा किया था। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा रोमांचक सामान। तब से ही उनके फैंस अलग-अलग बातों को लेकर आइडिया लगा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने गाड़ी संग अपनी पहली तस्वीर को शेयर किया। जिसमें वह गाड़ी के भीतर अपने पति संग बैठी हुईं नज़र आईं। तीसरी तस्वीर में सनी पूरे सस्पेंस से पर्दा उठाया और अपनी गाड़ी के दर्शन सभी को कराए। उनकी तस्वीर को देख सभी हैरान हो गए।

सफेद रंग की मासेराती के सामने खड़े होकर सनी कूल अंदाज में नज़र आईं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- बीते दिन वह इस गाड़ी को अपने घर लेकर आईं। जब भी वह इसे चलाती हैं तो उन्हें बेहद खुशी मिलती हैं। इस गाड़ी के कीमत 1.35- 1.52 रूपये बताई जा रही है। नई गाड़ी के साथ अभिनेत्री को देख उनके फैंस उन्हें खूब शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनकी इस तस्वीर पर 1 मिलियन से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं। बता दें कोरोनावायरस के बीच सनी अपने पति के परिवार के पास लॉस एंजिल्स चली गई थीं। उन्होंने कहा था कि वह वहां अकेले हैं और वह उनके साथ थोड़ा समय बीताना चाहती हैं।