
actress-swastika-mukherjee-smashing-reply-trolls-who-body-shamed-her
पूरी दुनिया में 8 मार्च को International Women's Day मनाया गया। देश में भी बड़ी धूम-धाम से इस दिन को सेलिब्रेट किया गया। हालांकि तमाम प्रयासों के बाद आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो महिलाओं को उनकी शारीरिक बनावट के आधार पर जज करते हैं। हाल में बंगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी को भी ऐसी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
हाल में स्वास्तिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डिजाइनर ड्रेस में अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए जहां एक तरफ कुछ लोगों ने एक्ट्रेस की तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने उन्हें उनकी बॉडी शेप को लेकर ट्रोल किया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ड्रेस अच्छा है। आप सुंदर हैं। लेकिन ड्रेस अापके लिए सही नहीं है। यहां तक की आपके ब्रेस्ट भी शेप में नहीं हैं।'
View this post on InstagramA post shared by swastika mukherjee (@swastikamukherjee13) on
एक्ट्रेस ने इस ट्रोल का करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, सालों तक बच्चे को ब्रेस्टफीड कराने के बाद ऐसी बात कहो। मुझे अपने सेगी ब्रेस्ट पर गर्व है। मैं एक प्राउड मदर हूं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने International Women's Day पर भी तंज कसते हुए समाज के असल स्वरुप पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'हमसे उम्मीद की जाती है कि हम फोटो में एकदम परफेक्ट दिखे। हमारे सभी अंग शेप में होने चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको सर्जरी करानी पड़ेगी। अन्यथा ट्रोल होने के लिए तैयार हो जाए।' क्या मजाक है। मैं अपने बॉडी पार्टस से प्यार करती हूं। ऐसे ही शिकायत करते हुए अपना मनोरंजन करते रहिए। '
Published on:
09 Mar 2019 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
