Urvashi Rautela Shared Her Throwback Video
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर सेलेब्स की खूब पुरानी तस्वीरें और वीडियोज वायरल ( Throwback Video And Photos ) हो रही है। बेशक लॉकडाउन ( Lockdwon ) के चलते सभी तरह की शूटिंग बंद हो। लेकिन फिर भी सभी सेलिब्रिटीज घर पर रहकर ही अपने फैंस का मंनोरंजन कर रहे हैं। सभी इन दिनों फ्री टाइम में गुज़रें लम्हों को याद कर रहे हैं। इस बीच अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) ने भी अपने फैंस संग एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देख पता लगता है कि एक्टिंग करना कोई आसान बात नहीं है।
View this post on InstagramA post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on
उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम ( Urvashi Instagram ) पर एक पुराना वीडियो ( Throwback Video ) शेयर किया है। यह वीडियो उनकी किसी शूटिंग का है। जिसमें वह कुर्सी पर बैठी है। उन्हें सिगरेट पीते हुए एक शॉट देना है। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्वशी को सिगरेट पीने में कितनी परेशानी हो रही है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में बताया है कि 'यह सबसे मुश्किल शॉट था। पांच मिनट में उन्होंने सिगार पीना सीखा था। जबकि उन्होंने पूरी जिंदगी में स्मोकिंग नहीं की है। बस यही वजह है कि शूट के दौरान उन्हें ठीक से सिगार ना पीने की वजह से डांट सुननी पड़ी। उन्होंने सभी लोगों को यह भी बताया कि सिगरेट पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है।' ( Cigarette Injurious To Health )
वर्कफ्रंट करें तो जल्द ही उर्वशी निर्देशक अजय लोहान ( Ajay Lohan ) की फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' ( Virgin Bhanupriya ) में दिखाई देंगी। लॉकडाउन के चलते इस फिल्म को भी ओटीटी ( OTT ) पर रिलीज़ करने की बात कही गई है। इस फिल्म में वह भानुप्रिया का रोल अदा करती हुईं नज़र आएंगी। इस फिल्म में गौतम गुलाटी ( Gautam Gulati ), अर्चना पूरन सिंह ( Archana Puran Singh ), डेलनाज ईरानी ( Delnaz Irani ), राजीव गुप्ता ( Rajiv Gupta ), जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं।
Published on:
25 May 2020 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
