19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लाउज से चंद मिनटों में एक्ट्रेस विद्या बालन ने बना डाला मास्क, वीडियो हुआ वायरल

विद्या बालन ( Vidya Balan ) ने मिनटों में बना डाला मास्क ब्लाउज से बनाया मास्क

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Apr 19, 2020

विद्या बालन ने ब्लाउज से बना डाला मास्क

विद्या बालन ने ब्लाउज से बना डाला मास्क

नई दिल्ली। देशभर में महामारी कोरोनावायरस का संकट कायम है। रोज़ाना कई मामले सामने आ रहे हैं। लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि वो घर पर ही रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को कोरोनावायरस के खिलाफ जागरूक करते हुए दिखाई दे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस विद्या बालन ( Vidya Balan ) ने एक वीडियो पोस्ट की है। विद्या का वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद किया जा रहा है।

दरअसल, वीडियो में कोरोनावायरस से बचने के लिए मास्क बनना सीखा रही हैं। वीडियो में विद्या कहती हैं कि 'हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा, आप घर पर ही मास्क तैयार कर सकते हैं। आप घर पर ही रहकर ही मास्क बना सकते हैं। आप दुपट्टा, स्कार्फ, पुरानी साड़ी से मास्क तैयार कर सकते हैं और आज में ब्लाउज पीस से मास्क तैयार करने जा रही हूं। इसके लिए मुझे बस दो बैंड चाहिए, रबर बैंड भी चलेगी।

वीडियो में थोड़े ही समय में झट से मास्क बना लेती हैं। विद्या के इस आइडिया को उनके फैंस काफी पसदं कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई है। काम की बात करें तो विद्या जल्द ही शकुंतला देवी ( Shakuntala Devi ) में दिखाई देंगी। जिसमें वो एक गणितज्ञ की भूमिका में दिखाई देंगी।