
vidya balan
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म मिशन मंगल को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह एक वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आएंगी। फिलहाल वह अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। एक इवेंट में उन्होंने अपने कॅरियर के शुरुआती दिनों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि वह काफी रिजेक्शन झेल चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'मिशन मंगल' में उनका किरदार रियल लाइफ से काफी मिलता—जुलता है।
स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्होंने खुद को मजबूत बनाए रखा। एक्ट्रेस ने बताया,'नॉन फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से मेरे पास फिल्म को लेकर कोई आइडिया नहीं था लेकिन मैं एक्ट्रेस बनना चाहती थी। मेरी फैमिली मुझे लेकर काफी चिंतित रहती थी। उन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया। थोड़ी बहुत राहत मिली थी जब मेरा पहला टीवी शो आया था, जिसका नाम 'ला बेला था'। लेकिन ये कुछ माह बाद ही बंद हो गया। ऐसे में घरवालों को लगा कि अब एक्टिंग का भूत उतर जाएगा।'
साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि शो बंद होने के बाद करीब तीन साल तक उन्होंने रिजेक्शन झेला। उन्होंने कहा, 'कुछ ऐसे भी दिन थे जब मैं सोती थी तो मेरे आंखों में आंसू होते थे, लेकिन अगली सुबह मैं स्माइल के साथ उठती थी कि अब कुछ अच्छा होगा और फिर 'परिणीता' आई।' विद्या ने बताया कि 'मिशन मंगल' में अनके किरदार का नाम 'तारा' है। जिसके जीवन में चैलेंजेस असंवेदनशील लगती हैं, जो कभी हार नहीं मानती है।
Published on:
12 Aug 2019 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
