Zareen Khan Post Emotional Message For Sushant Singh Rajput
नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के देहांत ( Sushant Singh Rajput ) के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री ( Bollywood Industry ) में नेपोटिज्म ( Nepotism ) के मुद्दे एक बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर खूब बड़ी-बड़ी हस्तियों द्वारा चर्चा की जा रही है। हैरानी की बात तो यह भी है कि इन दिनों जो स्टार्स सोशल मीडिया ( Social Media ) पर बहुत कम एक्टिव रहते थे। वह भी सुशांत की मौत ( Sushant Death ) से लगातार इंडस्ट्री को लेकर एक के बाद एक कई नए खुलासे करते हुए नज़र आ रहे हैं। बता दें पहले सुशांत सिंह की मौत को सुसाइड ( Sushant Suicide ) कहा जा रहा था। लेकिन इंडस्ट्री की ओर से उठ रहे कई सवालों ने सुशांत की मौत पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच एक्ट्रेस जरीन खान ( Zareen Khan ) ने अभिनेता की मौत को लेकर कुछ सवाल उठाए हैं।
View this post on InstagramA post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on
अभिनेत्री जरीन ने अपने इंस्टाग्राम ( Zareen Khan Instagram ) पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने सुशांत की मौत ( Zareen saddened by Sushant's death ) पर दर्द बयां करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। यह एक वीडियो ( Zareen post video ) है। जिसमें जरीन समुद्र और आकाश की ओर देखते ( Sitting in front of sea and sky ) हुए नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में समुद्र का पानी और आकाश में छाए बादल चल रहे हैं। अपने इस पोस्ट में ज़रीन ने लिखा,'अभी मेरे सिर में कितने सवाल हैं। दुनिया को उसकी कीमत समझने के लिए इंसान को क्यों मरना पड़ता है? जब वह ज़िंदा होता है तो कोई व्यक्ति उसकी सराहना क्यों नहीं करता है?' अभिनेत्री ने अपने सवालों में कहा, जब कोई इंसान जिंदा रहता है तो उसकी जिंदगी के बारे में लोगों क्यों नहीं पता रहता है? उस इंसान के मर जाने के बाद वहीं लोग इतनी राय कैसे देते हैं?
बता दें 14 जून रविवार के दिन सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) ने मुंबई के बांद्रा ( Mumbai Bandra ) में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड की वजह पहले डिप्रेशन ( Sushant was in depression ) बताई जा रही थी। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री ( Bollywood ) की तरफ से हो रहे खुलासों से अब उनका सुसाइड केस मर्डर में बदलता हुआ नज़र आ रहा है। वैसे पुलिस उनसे जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं इंडस्ट्री के कई जाने-माने कलाकारों पर केस भी दर्ज हो चुका है। जिसमें सलमान खान ( Salman Khan ), एकता कपूर ( Ekta Kapoor ), करण जौहर ( Karan Johar ), और संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bansali ) के साथ-साथ उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।
Published on:
27 Jun 2020 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
