
actresses-who-will-work-with-double-age-actors
सलमान से लेकर शाहरुख और आमिर से लेकर अक्षय जैसे स्टार्स पर आज भी लाखों लड़कियां जान छिड़कती हैं। करोड़ों फैंस इनकी एक दीदार के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। ऐसे कलाकारों का क्रेज इनकी पूरी उम्र तक रहता है। एक समय के बाद ऐसे स्टार्स अपने से काफी उम्र के कलाकारों के साथ काम करते हैं लेकिन उनके काम को देखकर उम्र बिल्कुल भी ध्यान में नहीं आता है। आने वाले समय में ऐसी ही कुछ जोड़ी नजर आने वाली है जहां हीरोइन की असल उम्र हीरो से करीब आधी है।
सलमान खान-दिशा पाटनी
अगले महीने ईद के मौके पर साल की मचअवेटेड फिल्मों में शुमार 'भारत' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सलमान दिशा पाटनी के संग रोमांस करते नजर आएंगे। बता दें, जहां एक तरफ सलमान की उम्र 53 साल है तो वहीं दिशा की उम्र सिर्फ 26 साल ही है।
अक्षय कुमार- कियारा आडवाणी
अक्षय कुमार (51) जल्द ही कियारा आडवाणी (26) के साथ फिल्म Laxmi Bomb में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 'कंचना' की रीमेक बताई जा रही है।
सलमान-आलिया
यह जोड़ी आने वाले समय में सलमान-आलिया की जोड़ी आर्श्यचकित करने वाली है। दरअसल आलिया को ज्यादातर यंग हीरोज के साथ ही जोड़ी बनाते देखा गया है। लेकिन अब वह फिल्म 'इंशाअल्लाह' में सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी।
Published on:
18 May 2019 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
