
,
नई दिल्ली | लॉकडाउन के बीच सभी लोगों अपने घरों में बंद हैं ऐसे में लोग घर में ही तरह-तरह के व्यंजन बनाकर ट्राई कर रहे हैं। सभी दुकाने बंद हैं, साथ ही बाहर से कुछ भी खाना बहुत रिस्क भरा हो सकता है इसलिए लोग घर का खाना ही खा रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पिज़्ज़ा को देखकर दीवानी होकर डांस कर रही हैं। वो हुस्न है सुहाना गाने पर डांस कर रही हैं और एक टेबल पर पिज़्ज़ा रखा हुआ है जिसे देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।
View this post on InstagramA post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on
दरअसल अदा शर्मा ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो एक थ्रोबैक संडे वीडियो है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पिज़्ज़ा देखकर वो कितनी खुश हैं और डांस कर रही हैं। अदा ने इस वीडियो के साथ एक पोस्ट भी लिखा है जिसमें वो कह रही हैं- अपने सभी पिज्जा लवर दोस्तों को टैग करो। थ्रोबैक संडे वीडियो, लॉकडाउन के बाद सबसे पहले आप क्या खाने वाले हैं? चार महीने हो गए, मुझे लगता है कि इसे तीन महीने पूरे करने के बाद ही साझा करना चाहिए था।
View this post on InstagramA post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on
Published on:
13 Apr 2020 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
