
Adbhut Trailer: साबिर खान निर्देशित फिल्म ‘अद्भुत’ में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), डायना पेंटी, श्रेया धनवंतरी और रोहन मेहरा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म ‘अद्भुत’ में एक जासूस के किरदार में नजर आएंगे जो एक अजीबोगरीब केस सुलझाता दिखेगा।
अद्भुत का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत रोहन और श्रेया के किरदारों से होती है, जो कहीं वीरान जगह पर जंगल के बीच आलीशान घर में वेकेशन मना रहे हैं लेकिन वहां श्रेया के साथ अजीबोगरीब घटनाएं शुरू हो जाती हैं। जांच के लिए जासूस नवाज को बुलाया जाता है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘अद्भुत’ का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा-’सच विश्वास से परे है।’ फिल्म 15 सितंबर को सोनी मैक्स पर रिलीज होगी। शब्बीर खान ने इस मूवी से पहले 'मुन्ना माइकल', 'बागी', 'हीरोपंती' और अन्य जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। 'अद्भुत' के जरिये इन्होंने एक जॉनर को हिट किया है।
Updated on:
24 Aug 2024 05:35 pm
Published on:
24 Aug 2024 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
