म्यूजिक वीडियो 'अधूरी कहानी' में महामारी के दौरान घटी मार्मिक दास्तानें हैं बयां
नई दिल्लीPublished: Oct 19, 2021 04:12:08 pm
इस वीडियो को अनिरुद्ध धूत और सुनिल जे. जैन द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है। वीडियो में एक ऐसी प्रेम कहानी दिखाई गई है जो अधूरी रह जाती है और गमों का सागम उमड़ पड़ता है।


adhuri kahani
नई दिल्ली। इस महामारी काल में दिलों का टूटना, प्रेमियों का बिछड़ना और रिश्तों का दूरियों का भेंट चढ़ जाना जैसी मार्मिक घटनाओं को समर्पित, 'अधूरी कहानी' तीन मिनट का एक म्यूजिक वीडियो है। जिसमें गमों के मौसम का दर्द बयां किया गया है।