scriptadhoori kahaani music video directed by sunil j jain | म्यूजिक वीडियो 'अधूरी कहानी' में महामारी के दौरान घटी मार्मिक दास्तानें हैं बयां | Patrika News

म्यूजिक वीडियो 'अधूरी कहानी' में महामारी के दौरान घटी मार्मिक दास्तानें हैं बयां

locationनई दिल्लीPublished: Oct 19, 2021 04:12:08 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

इस वीडियो को अनिरुद्ध धूत और सुनिल जे. जैन द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है। वीडियो में एक ऐसी प्रेम कहानी दिखाई गई है जो अधूरी रह जाती है और गमों का सागम उमड़ पड़ता है।

adhuri_kahani.jpeg
adhuri kahani
नई दिल्ली। इस महामारी काल में दिलों का टूटना, प्रेमियों का बिछड़ना और रिश्तों का दूरियों का भेंट चढ़ जाना जैसी मार्मिक घटनाओं को समर्पित, 'अधूरी कहानी' तीन मिनट का एक म्यूजिक वीडियो है। जिसमें गमों के मौसम का दर्द बयां किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.