1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी सावंत को मारने वाला था आदिल ! एक्ट्रेस ने किया खुलासा, कहा- ‘शादी से पहले हो चुकी थी पूरी प्लानिंग’

Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों खूब लाइमलाइट में हैं वो जिधर जाती हैं कैमरे उनके पीछे पीछे दौड़ने लगते हैं। उनके चर्चा में होने की वजह कोई और नहीं बल्कि उनके शौहर आदिल खान हैं। एक्ट्रेस आए दिन आदिल को लेकर खुलासे कर रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 22, 2023

rakhi sawant

rakhi sawant

Rakhi Sawant: अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने आदिल खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से वह जेल में हैं। राखी सावंत द्वारा लगाए आरोपों के चलते आदिल जेल की हवा खा रहे हैं। राखी ने आरोप लगाया है कि आदिल ने उनके साथ मारपीट। साथ ही धोखाधड़ी और सेक्सुअल असॉल्ट किया है। राखी हर रोज आदिल से जुड़े चौकाने वाले खुलासे कर रही हैं। अब एक बार फिर अदाकारा ने ऐसा किया है। राखी के दो वीडियोज सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं। एक वीडियो में राखी आदिल के नाम को कार से हटाती हुई भी दिखाई दी तो हीं दूसरे में वो गंभीर खुलासे करते दिखीं।

राखी ने एक वीडियो में आदिल और ईरानी लड़की को लेकर बात की। राखी ने कहा,'इस कोर्ट से यदि हमें न्याय नहीं मिला तो हम हाई कोर्ट जाएंगे। सेशन कोर्ट जाएंगे। उस लड़की ने अभी मुझे ऑडियो भेज हैं। मेरे पैरों के नीचें से जमीन निकल गई। शादी के बाद अब एक बार दस बार गलतियां कर सकते हैं मैंने आपको हमेशा माफ किया है। लेकिन आपने तो मुझे छोड़ने का प्लान, मारने का प्लान शादी से पहले ही कर लिया था।

राखी ने आगे कहा कि आदिल आप किस हिसाब से कहेंगे कि मैं आपको माफ कर दूं। वहीं, देश की वो जनता जो आदिल का सपोर्ट कर रही है वो ये कैसे कह सकती है कि मैं आदिल को माफ कर दूं। ए खुदा आदिल को इतना नेक बना दें ये जो जर्नी है उसकी जेल की वो सुधर जाए। मुझे नहीं पता कि मैसूर में क्या होगा क्या नहीं होगा? क्या पता कि आदिल वहां पर भी सेटिंग करके बेल लेकर भाग जाए।

यह भी पढ़ें- आलिया ही नहीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस भी शादी से पहले हो गईं थीं प्रेग्नेंट

वहीं दूसरे वीडियो में राखी ने कहा आदिल ने जो बोला है कि राखी को छोड़ने वाला हूं। अब सलमान औऱ शाहरुख सब घर में बैठने वाले हैं। आदिल ने कहा कि वो सुपरस्टार बनेगा। जागते हुए सपना देख रहा है। उसने लिखा है ना कि राखी को मैं छोड़ रहा हूं। तुम ही मेरी वाइफ बनोगी ऐसा ईरानी लड़की को आदिल ने कहा है।

इसके साथ ही राखी कार से आदिल का नाम हटाती दिखाई दीं। कार में बैठने से पहले उस पर लिखे आदिल के नाम को हटाती हुई दिखाई हीं। हाल ही में राखी ने आरोप लगाया था कि आदिल का अफयेर तनु नाम की लड़की के साथ चल रहा है और अब उन्होंने तनु को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है। राखी ने शॉकिंग खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने सुना है कि तनु चंदेल प्रेग्नेंट हैं। इसीलिए वह बाहर आकर शादी भी करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- इस बार शहनाज की क्यूटनेस ने नहीं हॉटनेस ने उड़ाए होश