5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामने आया प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का फर्स्ट पोस्टर, भगवान राम के किरदार में खूब जंचे एक्टर

जब से साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' की घोषणा हुई है, तब से उनके फैंस फिल्म में उनके लुक को लेकर बेताब हैं। फिल्म से जुड़ी कोई भी अपडेट्स फैंस मिस नहीं करते हैं और अब इस बीच फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो गया है, जिसमें एक्टर का लुक रिवील किया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 30, 2022

adipurush first look out prabhas in lord ram role know kriti sanon saif ali khan film release date

adipurush first look out prabhas in lord ram role know kriti sanon saif ali khan film release date

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का हर किसी को इंतजार है। उनकी इस फिल्म को देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है। अब फिल्म से फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है जिसे देखक आपके होश उड़ जाएंगे। इस पोस्टर में एक्टर के किरदार का खुलासा कर दिया गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इसके साथ ही फिल्म कब रिजीज होगी इसके बारे में भी बताया गया है।

अप्रैल में ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का मोशन पोस्ट भी रिलीज किया गया था। इसमें प्रभास भगवान राम, सैफ लंकेश रावण और कृति सैनन देवी सीता के किरदार में नजर आ रहे थे। अब जि पोस्टर को रिलीज किया गया है उसमें भी प्रभास राम के किरदार में दिख रहे हैं।

सामने आए पोस्टर में अभिनेता प्रभास राम की भूमिका में धनुष पकड़े नजर आ रहे हैं। अभिनेता पर उनका यह लुक काफी जंच रहा है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर को अभिनेता प्रभास ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

यह भी पढ़ें- इस शख्स ने खोली रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' की पोल

मेकर्स ने पांच भाषाओं में फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को जारी किया है। पोस्टर शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'आरंभ..., हमारी इस जादुई यात्रा की शुरुआत का हिस्सा बनें, उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित सरयू नदी के किनारे। फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर 2 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 11 मिनट पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'

इसके साथ ही एक्ट्रेस कृति सैनन ने भी इसके सभी भाषाओं के पोस्टर को पोस्ट किया। पोस्टर की बात करें तो इसमें साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) पोस्ट में धनुष के साथ दिखाई दे रहे हैं। एक घुटने के बल बैठे एक्टर आसमान की तरफ धनुष में तीर लगाए हुए हैं।

सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर आते ही वायरल होने लगा। सोशल मीडिया पर फिल्म का ये पोस्टर आग लगा रहा है। इस फिल्म को बड़े बजट की फिल्म बताया जा रहा है, जिसे लेकर फैंस की काफी एक्साइटेड हैं। इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि फिल्म का टीजर उत्तर प्रदेश स्थित भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में जारी किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक फिल्म ने मेकर्स ने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को भगवान राम की नगरी में अयोध्या में सरयू नदी के किनारे रिलीज करने का फैसला किया है।

फिल्म की बात करें तो आदिपुरुष रामायण से प्रेरित एक पौराणिक फिल्म है। फिल्म में प्रभास भगवान राम यानी आदिपुरुष का किरदार निभाएंगे। वहीं, सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आएंगे। जबकि कृति सेनन सीता के चरित्र को निभाएंगी। फिल्म में देवदत्त नागे ने हनुमान और सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई है। फिल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें- 'पोन्नियिन सेल्वन -1' के विरोध के बीच थिएटर मालिकों को मिली धमकी