20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बायकॉट की मांग उठती देख मेकर्स ने बदली ‘आदिपुरुष’ की रिलजी डेट, पोस्टर में खेला नया पेंच

2023 कई फिल्मों का पिटारा अपने साथ लाया है। एक के बाद एक फिल्म की रिलीज डेट सामने आ रही है। अब साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलजी डेट सामने आई है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 18, 2023

adipurush

adipurush

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'आदिपुरुष' के टीजर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। टीजर को खूब आलोचना मिली थी, लेकिन अब मेकर्स ने नया पोस्टर जारी कर नई रिलीज डेट का खुलासा किया है।

ओम राउत के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अब 16 जून को रिलीज होगी। फिल्ममेकर ने 'आदिपुरुष' का एक पोस्टर रिलीज किया है। आपको याद हो तो फिल्म के टीजर में किरदारों के लुक्स को लेकर खूब विवाद हुआ था। ऐसे में अब मेकर्स ने नए पोस्टर में नया पेंच खेला है।

नए पोस्टर में मेकर्स ने फिल्म के किरदार की जगह रामायण में लिखी पंक्ति का इस्तेमाल किया है।

यह भी पढ़ें- भारत में इस दिन से शुरू होगी 'पठान' की एडवांस बुकिंग

पोस्टर में आप नीचे की ओर गौर करेंगे तो लिखा नजर आ रहा है फिल्म को रिलीज होने में 150 दिन और बचे हैं और इसी के साथ रिलीज डेट 16 जून लिखा दिख रहा है।

कुछ समय पहले फिल्म का टीजर किया गया था। टीजर में फिल्म में VFX और किरदारों को लेकर खूब खिल्ली उड़ी थी। लोगों का कहना था कि VFX बच्चों के कार्टून और एनिमेशन फिल्मों जैसा बनाया है, जो देखने में नकली सा लग रहा है। हालांकि मेकर्स ने बाद में फिल्म में काफी बदलाव किए।

इसे लेकर केआरके ने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था 'खबरों के मुताबिक़ director #Omraut ने #Adipursh से 50 मिनट काटकर फ़िल्म को 2 घंटे का कर दिया है! बाक़ी के बचे हुऐ द्रश्यों में Saif का लुक भी change किया जा रहा है! जिसपर 50करोड़ का खर्च आया है! गई भैंस पानी में! 50मिनट कटने के बाद बचा ही क्या होगा! फ़िल्म का बजट भी 600करोड़ हो गया'।

फिल्म में जहां प्रभास 'भगवान राम' के किरदार में नजर आ रहे हैं तो, वहीं सैफ अली खान 'रावण' के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) भी 'माता सीता' के किरदार में नजर आने वाली हैं।

लोगों को टीजर में दिखाए जाने वाले VFX, किरदार और उनके लुक्स पसंद नहीं आए थे। पहले इस फिल्म को 12 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है।

यह भी पढ़ें- दुबई की सड़क पर शाहरुख खान करने लगे डांस