12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिपुरुष का गाना ‘राम सिया राम’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया, महज एक घंटे में मिले इतने व्यूज

Ram Siya Ram Song : ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' का नया गाना 'राम सिया राम' रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में भगवान श्रीराम और माता सीता की प्रेम गाथा पिरोई गई है। जिसमें मिलन से विरह तक को खूबसूरती से दर्शाया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

May 29, 2023

adipurush_ram_siya_ram_song_out_starrer_prabhas_kriti_sanon_and_om_raut_film_second_song_release_on_youtube.png

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) लंबे समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पिछले दिनों ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब मेकर्स एक-एक कर फिल्म के गाने रिलीज कर रहे हैं। इस बीच 'आदिपुरुष' का नया गाना रिलीज किया गया है। जिसका टाइटल 'राम सिया राम' है। यह एक भजन है, जिसे राघव और जानकी की प्रेम गाथा से सजाया गया है।

'आदिपुरुष' के इस नए भजन 'राम सिया राम' में राघव और जानकी के प्रेम से विरह तक को दर्शाया गया है। यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। बता दें कि गाने को टी सीरीज ने यूट्यूब पर रिलीज किया है। जबकि इसे आवाज सचेत टंडन और परम्परा टंडन ने दी है। गाने को फिल्म के लीड स्टार्स प्रभास और कृति सेनन पर फिल्माया गया है, जो 'आदिपुरुष' में राघव और जानकी का रोल प्ले कर रहे हैं।

'आदिपुरुष' का गाना 'राम सिया राम' यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। आलम ये है कि महज कुछ ही घंटों में इसे 1.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। दर्शकों को इस गाने के बोल से लेकर म्यूजिक तक बहुत पसंद आ रहा है। इसके म्यूजिक ने इस गीत को और शानदार बना दिया है।

यह भी पढ़े - डांस करते हुए राखी सावंत ने विक्की कौशल को मारा जोर का ठुमका, गिरते-गिरते बचे कटरीना कैफ के पति

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इस गाने 'राम सिया राम' को पैन इंडिया स्टार प्रभास ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से रिलीज करते हुए फैंस को जानकारी दी थी। जिसके बाद से ही फैंस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड थे। बता दें कि 'आदिपुरुष' के ट्रेलर को भी काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इसी के साथ फैंस फिल्म के ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़े - प्रभास की 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर लेकर आएगी सुनामी, जानें कितने करोड़ों में बिके थियेट्रिकल राइट्स