डांस करते हुए राखी सावंत ने विक्की कौशल को मारा जोर का ठुमका, गिरते-गिरते बचे कटरीना कैफ के पति
मुंबईPublished: May 29, 2023 12:44:22 pm
Vicky Kaushal Dance : आईफा अवॉर्ड के बीच विक्की कौशल का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर अपनी पत्नी कटरीना कैफ के गाने पर डांस कर रहे होते हैं। तभी राखी सावंत उन्हें ऐसा ठुमका मारती हैं कि वे गिरने से बाल-बाल बचते हैं।
बॉलीवुड के फेमस अवॉर्ड शो में से एक आईफा 2023 का आबु धाबी में आगाज हुआ। जिसमें इंडस्ट्री के कई सेलेब्स पहुंचे। सितारों से सजी इस शाम में कई डांस परफॉर्मेंसेस भी देखने को मिली। अवॉर्ड शो को एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने मिलकर होस्ट किया। इस बीच विक्की कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर अपनी पत्नी कटरीना कैफ के एक गाने पर डांस कर रहे हैं। लेकिन डांस करते हुए वह इतने ओवर एक्साइटेड हो जाते हैं कि गिरते-गिरते बचते हैंं।