
Adnan Sami
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर, कंपोजर अदनान सामी ( adnan sami ) ने कुछ समय पहले भारत की नागरिकता के लिए अप्लाई किया था और उन्हें ये मिल भी गई थी, लेकिन उनके बेटे अजान सामी खान ( azaan sami khan ) आज भी पाकिस्तान को अपना घर मानते हैं। हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अजान ने कहा, 'मेरे पिता ने फैसला किया है कि वे भारत को अपना घर कहना चाहते हैं, मैं उनकी इज्जत करता हूं और उन्हें प्यार करता हूं। मैं इस मुद्दे पर इसलिए नहीं बोल रहा था कि वो मेरे पिता हैं। मैं उनके फैसले की इज्जत करता हूं, लेकिन मैं किस देश को अपना घर कहना चाहता हूं ये मेरी मर्जी है। मैं पाकिस्तान में काम करना चाहता हूं।'
पाकिस्तान मेरा घर है, मैं वहां बड़ा हुआ हूं
म्यूजिक कंपोजर अजान ने कहा, 'भारत मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं। मैंने काफी वक्त बिताया है। खासकर जब मैं युवा था, लेकिन पाकिस्तान मेरा घर है। मैं वहां बड़ा हुआ हूं और मुझे लगता है कि पाकिस्तान में मौजूद इंडस्ट्री मेरी फैमिली है। मुझे इस इंडस्ट्री पर बेहद प्राउड फील करता हूं। मैं इस जगह को अपना घर मानता हूं और यहीं काम करना चाहता हूं।'
पिता मेरे लिए सबसे बड़े क्रिटिक
अजान अपने पिता अदनान को म्यूजिक लेजेंड मानते हैं। उनका कहना है,'उनके पिता उनके सबसे बड़े क्रिटिक हैं। मैं उनके साथ काफी चीजें शेयर करता हूं। उनकी एक खास बात जो मुझे पंसद है वो ये है कि उन्होंने कभी मेरे म्यूजिक को प्रभावित करने की कोशिश नहीं की।'
Published on:
04 Sept 2019 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
