
Adnan sami
पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलटों ने पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का महौल बना हुआ है। सोशल मीडिया पर तो इसे युद्ध का आगाज बताया जा रहा है। बॉलीवुड स्टार्स भारतीय वायुसेना को इस काम के लिए सलामी दे रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी के इस सराहनीय कदम के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तानी एक्टर्स के भी बयान सामने आ रहे हैं। वे इस मामले में अपने देश पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहे हैं। गायक अदनाना सामी ने भी पीएम मोदी और भारतीय वायुसेना की तारीफ की है।
बता दें कि पाकिस्तानी गायक अदनान सामी ने अब भारतीय नागरिकता प्राप्त कर ली है। उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के बाद ट्वीट कर दुःख जताया था और एयर स्ट्राइक के बाद भी एक ट्वीट कर उन्होंने जवानों और पीएम मोदी का हौसला बढ़ाया था। अदनान के ट्वीट पर पाकिस्तानी एक्टर्स भड़क गए हैं। इब पाकिस्तानी उन्हें देशद्रोही और गद्दार कह रहे हैं। अदनान के दोस्त और पाकिस्तानी सिंगर—एक्टर इमरान अब्बास भी उन पर भड़क गए।
इमरान अब्बास ने अपने फेसबुक पर लिखा, 'अदनान जिस पाकिस्तान को गालियां दे रहे हैं, कैसे भूल गए कि वह पाकिस्तान में रहे हैं। अदनान के पिता पाकिस्तानी एयरफोर्स में पायलट थे, उन्होंने लड़ाई लड़ी है, उस पिता का कोई भी बेटा अपनी मात्रभूमि को इस तरह कैसे गाली दे सकता है?'
इमरान ने आगे लिखा,'आप दोनो देशों के बीच एक शांति के संदेश के तौर पर ब्रांड एंबेसडर का रोल निभा सकते थे, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। आप तो नकरात्मक माहौल फैलाने में जुटे हैं। कोई कलाकार खास तौर से गायक, इतना नकरात्मक सोच का कैसे हो सकता है, हम भी कलाकार है और हम लाखों करोड़ों लोगों को इंस्पायर करते है।'
Updated on:
28 Feb 2019 03:44 pm
Published on:
28 Feb 2019 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
