17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 साल बाद अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित आएंगे साथ नज़र, जानिए किस फिल्म से कर रहें हैं वापसी

फिल्म टोटल धमाल में आएगें साथ नजर, 7 दिसंबर 2018 को होगी रीलीज

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Dec 18, 2017

total dhamaal

total dhamaal


एक अरसे तक अनिल कपूर और धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित नें हिन्दी फिल्मों में साथ काम किया है। इस जोड़ी ने साथ में पुकार, राम लखन से लेकर जमाई राजा जैसी तकरीबन 15 फिल्मों स्क्रीन साझा किया है। 90 के दशक में इस जोड़ी की कैमस्ट्री ने सिनेमाघरों में दर्शकों को अपना मुरीद ही बना दिया था। लोग बेसब्री से इस जोड़ी की फिल्मों का सिनेमाघरों में लगने का इंतज़ार करने लगें। अब तकरीबन 20 सालों बाद ये जोड़ी फिर से पर्दे पर साथ नज़र आने वाली है। दोनों ही निर्देशक इन्द्रा कुमार की सुपरहिट फिल्म 'धमाल' के तीसरे सीक्वेल 'टोटल धमाल' में साथ नज़र आएगें।

रीतेश देशमुख ने एक ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि फिल्म टोटल धमाल में वो अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन साझा करेगें। इन दोनों बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने को लेकर वो बेहद ही उत्साहित हैं। रीतेश ने लिखा है- 7 दिसंबर 2018 की तारीख, टोटल धमाल के रीलीज के लिए निर्धारित कर ली गई है। अजय देवगन के साथ एक बार फिर से काम करने को लेकर तैयार हूं, साथ ही पहली बार अनिल कपूर और माधूरी दीक्षित के साथ काम करने को लेकर काफी रोमांचित हूं।'अपने अगले ट्वीट में रीतेश ने लिखा कि 'निर्देशक इन्द्रा कुमार और प्रोडयूसर अशोक जी के साथ ये मेरी छठीं फिल्म है। ये दोनों ही मेरे लिए परिवार की तरह है। धमाल की तीसरी सीक्वेल टोटल धमाल अपनी पिछली फिल्मों से भी ज्यादा धमाकेदार होगी।'

धमाल 2007 में रीलीज हुई एक कॉमेडी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजेनस किया था और दर्शकों द्ववारा सराहा भी गया। इस फिल्म का अगला सीक्वेल डबल धमाल 2011 मे रीलीज हुआ था। अब फिल्म के निर्देशक इन्द्रा कुमार नए और पुराने कलाकारों की एक लंबी ब्रिगेड के साथ इस फिल्म का तीसरा सीक्वेल लेकर आ रहें हैं। इस फिल्म पर सबकी नज़रे अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और अजय देवगन पर होगी की वो फिल्म में दर्शकों को कितना हँसा पाएगें?