16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 साल बाद ‘हिमेश रेशमिया’ टोपी में आए नजर, ये है खास वजह

हिमेश रेशमिया अपनी 'आइकोनिक कैप' को लेकर फिर से बॉलीवुड की गलियों से लेकर Social Media में छा गए हैं। खैर हिमेश ने ये लुक यूं ही नहीं रखा है। इसके पीछे एक खास वजह है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

rohit sharma

Oct 10, 2019

himesh

बॉलीवुड के म्यूजिशियन और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) अपने लुक को लेकर फिर चर्चा में हैं। हिमेश रेशमिया अपनी 'आइकोनिक कैप' को लेकर फिर से बॉलीवुड की गलियों से लेकर Social Media में छा गए हैं। सोशल मीडिया पर हिमेश के इस लुक की तारीफ हो रही है।

खैर हिमेश ने ये लुक यूं ही नहीं रखा है। इसके पीछे एक खास वजह है। पहली बात तो हिमेश अपने कैप वाले लुक में आठ साल बाद नजर आए हैं। शुरुआत में जब हिमेश ने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो वह कैप में ही नजर आते थे और यह उनकी अलग पहचान भी बन गई थी।

तो चलिए अब आपको बताते हैं आठ साल पहले का लुक वापिस लाने की वजह...दरअसल, हिमेश ने यह लुक हैप्पी हार्डी एंड हीर के सॉन्ग 'तेरी मेरी कहानी' के रीमिक्स वर्जन के लिए रखा है।

हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस लुक के कुछ फोटो भी शेयर किए हैं। हिमेश की यह फिल्म सिनेमाघरों में 27 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है। साथ ही एक जानकारी और मिली है कि हिमेश अपनी इस फिल्म का 12 शहरों में घूम कर प्रमोशन करेंगे।