27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shocking: आखिर आमिर ने क्यों नहीं की अमरीश पुरी के साथ कभी कोई फिल्म, जानें वो वजह

आमिर उस बात को कभी भुला नहीं पाए और हमेशा उन फिल्मों के ऑफर ठुकराते रहे, जिसमें अमरीश पुरी होते...

2 min read
Google source verification
aamir and amrish puri

aamir and amrish puri

यदि आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं, तो अमरीश पुरी भी खलनायिकी के बादशाह थे। एक वक्त था, जब उनके नाम से फिल्में चलती थीं। बेशक, आमिर सुपरस्टा हैं, लेकिन उन्हें बॉलीवुड का नंबर वन का सिंघासन कभी नसीब नहीं हुआ, जबकि अमरीश पुरी बॉलीवुड के नंबर वन खलनायक रहे हैं। ये उस समय की बात है, जब अमिताभ बच्चन ने राजेश खन्ना को नवंर वन सिंघासन से बेदखल कर दिया था। उस दौर में ऐसी फिल्में बनती थीं, जब फिल्मकारों को नायक की भांति खलनायक के चयन को लेकर भी काफी सोचना पड़ता था। ऐसे में हर किसी के जेहन में एक ही नाम आता था-अमरीश पुरी। खलनायक तो बहुत आए, लेकिन अमरीश पुरी जैसी बात किसी में भी नहीं नजर आई। नतीजन, अमरीश पुरी देखते-देखते हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े खलनायक बन गए। खास बात यह रही कि उन्होंने विलेन की परिभाषा ही बदल डाली...

70 के दशक से 21वीं सदी तक फिल्मों में विलेन बनते आ रहे अमरीश पुरी भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी वे चर्चा में आ ही जाते हैं... उन्होंने हर छोटे-बड़े एक्टर के साथ काम किया... खान सितारों में शाहरुख और सलमान के साथ काम किया, लेकिन उन्होंने आमिर के साथ कभी काम नहीं किया...यह बात बेशक चौंकाती जरूर है, लेकिन इन दोनों के एक साथ काम न करने की एक बहुत बड़ी वजह भी है... आखिर क्या है वो वजह... जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे...

दरअसल, आमिर खान और अमरीश पुरी को कभी रुपहले पर्दे पर एक साथ नहीं देख पाए, इसके पीछे वजह है वो फटकार...जी हां, अमरीश पुरी ने अंजाने में सरेआम फिल्म ‘जबरदस्त’ के सेट पर आमिर को जमकर फटकार लगा दी। ये डांट ऐसी थी, जिसे आमिर कभी भुला नहीं पाए और हमेशा उस फिल्म में काम करने से इंकार करते रहे, जिसमें अमरीश पुरी होते...

यह वाकया 1985 का है। इस फिल्म के डायरेक्टर आमिर के चाचा नासिर हुसैन थे। इस फिल्म में आमिर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़े थे। वो डायरेक्शन की बारीकियां सीख रहे थे। फिल्म में संजीव कुमार, सनी देओल, राजीव कपूर, जया प्रदा और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में थे। अमरीश को नहीं पता था कि आमिर, नासिर के भतीजे हैं। उन्हें लगा की कोई न्यू कमर है... या फिर इंटर्नशिप करने आया है।

इस वजह से लगाई फटकार...
फिल्म का एक्शन सीन सूट किया जा रहा था। आमिर के चाचा जानते थे कि आमिर इस सीन को अच्छे से हैंडल कर सकते हैं, इसलिए वे आराम करने चले गए। तभी एक सीन में अमरीश पुरी से कुछ गलत शॉट दे रहे थे। इसके लिए आमिर ने उन्हें बार बार टोका... पहले तो अमरीश ने अनसुना किया... लेकिन जब आमिर टोकते रहे, तो अमरीश पुरी गुस्से में आ गए... फिर तैश में आरि न जाने क्या-क्या कह दिया...कल का छोकरा...कल का लौंडा...मुझे बताएगा, कैसे करना है...यह कहते हुए पूरी यूनिट के सामने आमिर को डांट लगा दी।

तुरंत इसकी खबर नासिर हुसैन तक जा पहुंची...वे तुरंत सेट पर आए और अमरीश पुरी को किनारे ले गए और समझाया... उन्होंने बताया कि आमिर उनका भतीजा है और फिल्म की बारीखियों को सीख रहा है। इस सीन को आप वाकई गलत कर रहे थे आमिर अपनी जगह बिल्कुल सही है। हालांकि, अमरीश पुरी को अपनी गलती का अहसास हुआ...उन्होंने इसके लिए सबके सामने आमिर से माफी भी मांगी... आमिर उस वक्त उन्हें माफ तो कर दिया, लेकिन कभी दिल से माफ नहीं कर पाए...।

ये भी पढ़ें

image